उज्जैन। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप 500 करोड़ से अधिक की लागत से मेडिसिटी का निर्माण होने जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में भूमि पूजन 21 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। परिसर में मेडिकल कॉलेज सहित हेल्थ की अन्य यूनिट का निर्माण भी होगा।
एक ही परिसर में कालेज और अन्य सुविधाएँ
चिकित्सा सुविधा पर आधारित यह ऐसा क्षेत्र होगा जहां एक ही परिसर में ओपीडी, एमरजेंसी, क्रिटिकल केयर सेंटर, कैंसर हॉस्पिटल, लैबोरेटी, ब्लड बैंक के साथ मेडिकल कॉलेज, डोरमेट्री और डॉक्टर्स हाउस आदि की व्यवस्था रहेगी। करीब 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत विकसित होने वाली मेडिसिटी के लिए प्रारंभिक तौर पर जिला अस्पताल व आसपास के क्षेत्र का चिन्हित किया गया था।
सीएम ने 11 माह पहले की थी घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनवरी 2024 में मेडिसिटी की घोषणा की थी। इस मेडिसिटी में चिकित्सा की कई सुविधाएं होंगी। साथ ही एक मेडिकल कॉलेज भी होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved