• img-fluid

    हमास और हिजबुल्लाह के बाद अब इस मुस्लिम देश पर इजरायल ने बोला भीषण हमला

  • November 16, 2024

    दमिश्क। गाजा (Gaza) में हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ बड़े अभियान के बाद इजरायल (Israel) ने अब एक और मुस्लिम देश (Muslim country) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इजरायली वायु सेना ने ईरान और उसके प्रॉक्सी चरमपंथी संगठनों का गढ़ बने सीरिया में अपने हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल इन्हें ईरानी ऑक्टोपस कहता है, जो यहूदी देश को चारों तरफ से घेर रहे हैं। इजरायली मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि हाल के दिनों में इन हमलों में वृद्धि हुई है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के मेजेह पर हमला किया।

    इसके पहले गुरुवार को इजरायली सेना ने मेजह और कादिसियाह पर हमला किया था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क के इन इलाकों में पहले हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकियों के निवास हुआ करते थे। अब इनका इस्तेमाल ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड और हिजबुल्लाह के प्रतिनिधि करते हैं।


    ईरान और उसके प्रॉक्सी का शिकार
    इजरायल ने कहा है कि उसने गुरुवार को सैन्य ठिकानों और इस्लामिक जिहाद के मुख्यालय को निशाना बनाया। हालांकि, उसने अभी तक शुक्रवार को हुए हमले पर कोई टिप्पणी नहीं है। इजरायल इन हमलों में ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड और तेहरान के प्रॉक्सी चरमपंथी गुटों के नेताओं को निशाना बना रहा है।

    आईडीएफ ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि उसने सीरिया-लेबनान सीमा पर सीरियाई क्रॉसिंग पर हमला किया था। इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल हिजबुल्लाह को हथियार भेजने के लिए किया जाता था। आईडीएफ ने बताया कि क्रॉसिंग पर हमले ने हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 की क्षमता को नुकसान पहुंचाया है।

    हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 बनी निशाना
    हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 ईरान से सीरिया और फिर वहां से लेबनान तक हथियारों की सप्लाई की जिम्मेदारी संभालती है, जिसका उपयोग हिजबुल्लाह इजरायली सेना और होम फ्रंट के खिलाफ योजनाओं में करता है। इसके 10 दिन पहले इजरायली सेना ने दमिश्क में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय से जुड़ी संपत्तियों पर हमला किया था। एक महीने पहले ही हिजबुल्लाह के खुफिया प्रमुख हुसैन अली हजिमा की बेरूत में हत्या कर दी गई थी।

    Share:

    PM मोदी आज से नाइजीरिया दौरे पर, 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की हो रही यात्रा

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नाइजीरिया (Nigeria) के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा (Five Day Trip) पर रवाना हुए हैं। इसी के साथ उनके तीन देशों के विदेश दौरे की शुरुआत हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया के दौरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved