ओटावा। खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporter) और अलगाववादी (Separatist), जो पहले भारत (India) को निशाना बना रहे थे, अब कनाडा (Canada) के सफेद (श्वेत) नागरिकों (White citizens) को अपना नया दुश्मन मान रहे हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कथित खालिस्तान समर्थक (Alleged Khalistan supporter) कनाडा के नागरिकों को ‘आक्रमणकारी कहता है और उन्हें इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने के लिए कह रहा है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर दो मिनट के वीडियो को कथित तौर पर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके में एक ‘नगर कीर्तन’ जुलूस के दौरान शूट किया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोग जुलूस में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि पीछे से कोई गाना बज रहा हैं। इस दौरान कुछ लोगों को खालिस्तान के तथाकथित झंडे लहराते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो को बनाने वाले शख्स ने ‘लाइक्स और शेयर’ की मांग करने के साथ ही भड़काऊ नारे भी लगा रहा है। उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘सफेद लोग आक्रमणकारी हैं’ और ‘हम कनाडा के असली मालिक हैं’। इसके बाद वह सफेद कनाडाई नागरिकों से ‘इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने’ की बात कर रहा है।
एक्स पर वायरल हो रहा है वीडियो
वह आगे कहता है, यह कनाडा हमारा देश है। आप वापस जाओ। इस जुलूस का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर डेनियल बोर्डमैन नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘खालिस्तानी सरे, में मार्च करते हुए दावा करते हैं कि ‘हम कनाडा के मालिक हैं’ और ‘सफेद लोगों को यूरोप और इस्राइल वापस जाना चाहिए। हम इन मूर्खों को अपनी विदेश नीति तय करने की अनुमति कैसे दे रहे हैं?
भारत-कनाडा तनाव के बीच आया वीडियो
यह वीडियो भारत और कनाडा के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच सामने आया है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित संलिप्तता’ के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गए हैं। वहीं भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए खारिज कर दिया था। हालांकि यह विवाद इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved