• img-fluid

    पार्टियों को दिया सबसे ज्‍यादा चंदा, ED के रडार पर ‘लॉटरी किंग’ मार्टिन, छापेमारी में 8.8 करोड़ रुपये जब्त

  • November 16, 2024

    नई दिल्‍ली । प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने चेन्नई में रहने वाले ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन (‘Lottery King’ Santiago Martin)के कॉरपोरेट कार्यालय (Corporate Office)से शुक्रवार को 8.8 करोड़ रुपये जब्त(Rs 8.8 crore seized) किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मार्टिन राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से एक था। उसने अब रद्द की जा चुकी चुनावी बॉण्ड योजना के तहत 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा दिया था। बृहस्पतिवार को शुरू की गई छापेमारी कई राज्यों में दूसरे दिन भी जारी रही।

    ED के अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से करीब 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए गए, जिनमें से अधिकतर नोट 500 रुपये के थे। हालांकि कार्यालय कहां स्थित है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

    यह कार्रवाई मद्रास हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में ईडी को मार्टिन के खिलाफ विस्तृत जांच की अनुमति देने के बाद हुई है। इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने मार्टिन व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामले को बंद करने का फैसला लिया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था।


    अधिकारियों ने कहा कि मार्टिन, उसके दामाद आधव अर्जुन और सहयोगियों से जुड़े तमिलनाडु के चेन्नई एवं कोयंबटूर, हरियाणा के फरीदाबाद, पंजाब के लुधियाना और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कम से कम 20 परिसर की “व्यापक” कार्रवाई के तहत तलाशी ली जा रही है। ईडी ने लॉटरी “धोखाधड़ी” और लॉटरी की “अवैध” बिक्री के लिए मार्टिन और उसके व्यापार नेटवर्क के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस की कई प्राथमिकियों का संज्ञान लिया है। एजेंसी ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की थी।

    संघीय एजेंसी ने पिछले साल केरल में सरकारी लॉटरी की फर्जी बिक्री से सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान से जुड़े एक मामले में मार्टिन से जुड़ी लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लिमिटेड सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक था। ईडी 2019 से तमिलनाडु में ‘लॉटरी किंग’ के रूप में जाने जाने वाले मार्टिन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

    हाल ही में मार्टिन तब सुर्खियों में आया था जब निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के माध्यम से यह बात सामने आयी कि उसकी कंपनी (फ्यूचर गेमिंग) ने 2019 से 2024 के बीच 1,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के चुनावी बॉण्ड खरीदकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया था।

    Share:

    बक्सर में धर्म परिवर्तन! गंगा में सिंदूर धुलवाकर सिर पर बनाया क्रॉस का निशान, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

    Sat Nov 16 , 2024
    बक्सर. बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) जिले में ईसाई मिशनरी (Christian missionaries) द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आई है. लोगों का आरोप है कि जिले के सिमरी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में ईसाई समुदाय के लोग धार्मिक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय समुदाय में आक्रोश है. हिंदू संगठनों (Hindu organizations) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved