• img-fluid

    IND vs SA: भारत का टी20 सीरीज पर कब्‍जा, जानें कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिला गेमचेंजर का अवॉर्ड?

  • November 16, 2024

    नई दिल्‍ली । भारत और साउथ अफ्रीका(India beat South Africa) के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज(Four-match T20 International series) खत्म हो गई है। भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा(Won the series 3-1) किया और सीरीज के आखिरी मैच में तो भारतीय बैटर्स ने ऐसी तबाही मचाई, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट पर 283 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने दो-दो शतक लगाए। संजू सैमसन ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में शतक ठोका और तिलक ने तीसरे और चौथे मैच में। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और इस मिस्ट्री स्पिनर ने सीरीज के दौरान कुल 12 शिकार किए। प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच काफी टफ फाइट थी। चलिए बताते हैं कि कौन प्लेयर ऑफ द मैच बना, किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी मिली और साथ ही कौन बना गेमचेंजर ऑफ द सीरीज?

    कैसी रहा जोहानिसबर्ग में दोनों टीमों का मुकाबला


    भारत ने टॉस जीता और सूर्यकुमार यादव ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। मैच जोहानिसबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका 148 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट निकाले।

    कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच

    चलिए अब बात करते हैं प्लेयर ऑफ द मैच की, भारत की ओर से वैसे तो संजू और तिलक दोनों ने शतक लगाए, लेकिन जहां संजू ने 56 गेंदों पर नॉटआउट 109 रन बनाए, वहीं तिलक ने 47 गेंदों पर नॉटआउट 120 रन ठोके। तिलक की पारी का इम्पैक्ट ज्यादा नजर आया और इसीलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    प्लेयर ऑफ द सीरीज

    प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती के बीच टफ फाइट थी, लेकिन बाजी तिलक मार ले गए। तिलक ने इस सीरीज में चार पारियों में 140 की औसत से कुल 280 रन बनाए। दो शतक लगाने के अलावा तिलक ने पहले मैच में 33 रनों की अहम पारी भी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में 20 रनों का योगदान दिया था।

    गेमचेंजर ऑफ द सीरीज

    प्लेयर ऑफ द सीरीज के अलावा एक अवॉर्ड और जो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया गया, वह था गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड। यह अवॉर्ड वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किया। वरुण ने चार मैचों में 11.50 की औसत से कुल 12 विकेट चटकाए।

    Share:

    राजस्थान : महुआ के पूर्व विधायक ओपी हुडला को मिली जान से मारने की धमकी, CM से की कार्रवाई की मांग

    Sat Nov 16 , 2024
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में दौसा जिले की महुआ (mahuva) के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला (Omprakash Hudla) को जान से मारने की धमकी (death threats) मिली है। बताया जा रहा है कि ओपी हुडला को एक सप्ताह में तीसरी बार फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जबकि ओपी हुडला को जब धमकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved