जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में दौसा जिले की महुआ (mahuva) के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला (Omprakash Hudla) को जान से मारने की धमकी (death threats) मिली है। बताया जा रहा है कि ओपी हुडला को एक सप्ताह में तीसरी बार फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जबकि ओपी हुडला को जब धमकी भरा फोन आया तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। जहां धमकी देनेवाले शख्स और ओम प्रकाश हुडला के बीच हुई पूरी बातचीत का पूरा वीडियो है। हुडला ने इस फोन कॉल के वीडियो को पोस्ट करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा से कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के लिए एक परिवाद भी दिया है।
कहा जाता है कि हुडला वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे। यही वजह है कि हुडला ने साल 2013 में महवा विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस समय हुडला के सामने राजपा (जो अब बीजेपी में विलय हो गई है) पार्टी के प्रमुख किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी की चुनौती थी, लेकिन हुडला ने जीत हासिल की। इसके बाद ओपी हुडला वसुंधरा राजे की सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए।
वहीं साल 2018 में जब विधानसभा चुनाव से पहले किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी में वापस आ गए और राजपा को विलय कर लिया। तब महवा सीट से ओपी हुडला का टिकट कट गया था। इसके बाद हुडला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत दर्ज कर किरोड़ी लाल मीणा को बड़ा सियासी झटका दिया था। 2023 के चुनाव से पहले ओपी हुडला कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हें महवा सीट से टिकट मिला।
इस बार हुडला के सामने किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे राजेंद्र की चुनौती थी, लेकिन ओपी हुडला को इस बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूर्वी राजस्थान में ओपी हुडला और किरोड़ी लाल मीणा की सियासी अदावत लगातार जारी है। दौसा विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस नेता के तौर पर हुडला ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के ख़िलाफ़ जमकर प्रचार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved