• img-fluid

    कंगुवा में लोगों को भाया बॉबी देओल का वहशी अवतार!

  • November 15, 2024

    मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर सूर्या (Surya) की फिल्म ‘कंगुवा’ फाइनली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। तकरीबन 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में दिशा पटानी और बॉबी देओल जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9 की रेटिंग मिली है और निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार बिजनेस किया है। साउथ की इस मोस्ट अवेटेड मूवी को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। तमिल के अलावा इसे हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है।

    कंगुवा डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रेडिक्शन
    बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म रिलीज वाले दिन तमिल वर्जन से 11 से 13 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। वहीं तेलुगू वर्जन के जरिए इसे 5.50 से लेकर 6 करोड़ के बीच कमाई हो सकती है। हिंदी वर्जन के जरिए फिल्म के 4 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का अनुमान लगाया गया था और रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस 26 से 28 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, ऐसा बताया गया।



    कितना रहा कंगुवा का पहले दिन का कलेक्शन?
    सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं और ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि यह आंकड़ा अनुमान से थोड़ा नीचे जरूर है, लेकिन अभी फैंस को आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने का इंतजार करना चाहिए। फुटफॉल की बात करें तो कंगुवा को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स चेन्नई, पॉन्डिचेरी और कोयंबटूर से मिला है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी दमदार रहा है, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म इस रफ्तार को जारी रख पाएगी या नहीं।

    बीते दिनों ‘ब्राउन रंग’ गाने पर हक को लेकर सुर्खियों में रहे रैपर बादशाह फिर एक बार विवादों में हैं। बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है और तय फीस का भुगतान कंपनी को नहीं किया। एक मीडिया कंपनी का कहना है कि ‘बावला’ सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन संबंधी सभी सेवाएं देने के बावजूद रैपर ने तय फीस का भुगतान नहीं किया। यह मामला करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कराया गया है जिसमें बादशाह पर आरोप है कि कई दफा याद दिलाए जाने के बाद भी पेमेंट ना करने के बाद उनके खिलाफ यह लीगल एक्शन लिया गया है।

    बादशाह पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
    जुगनू और सैटर्डे सैटर्डे जैसे गाने बना चुके बादशाह पर आरोप है कि बार-बार याद दिलाए जाने और फॉलो अप लिए जाने के बावजूद सिंगर ने सिर्फ झूठे आश्वासन दिए और पेमेंट की डेडलाइन को टालते रहे। जबकि उन्होंने सही मायने में कंपनी पर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। बता दें कि ‘बावला’ सॉन्ग काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है और इस गाने ने बादशाह और अमित को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है। इसे बादशाह के पर्सनल चैनल पर रिलीज किया गया था जिससे इस पर 151 से ज्यादा व्यूज सिर्फ यूट्यूब के जरिए आ चुके हैं।

    पहले भी विवादों में रह चुके हैं बादशाह
    मीडिया कंपनी का दावा है कि उन्होंने गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन में मोटा पैसा खर्च किया है, कंपनी का दावा है कि उनकी इस कोशिश से बादशाह की ब्रांड इमेज, गुडविल और पब्लिक इमेज में काफी पॉजिटिव सुधार आया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बादशाह किसी लीगल मामले में फंसे हैं। पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस की सायबर सेल ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग एप्प फेयरप्ले को प्रमोट करने के मामले में समन भेजा था। बादशाह के वकील ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें फेयरप्ले एप्प से जुड़े मामले में बुलाया गया है।

    Share:

    विकासपुरुष नरेंद्र भोंडेकर: एक प्रेरणादायक यात्रा

    Fri Nov 15 , 2024
    नागपुर. 27 वर्ष की आयु में पहली बार विधायक (MLA) बनकर महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में कदम रखने वाले नरेंद्र भोजराज भोंडेकर (Narendra Bhojraj Bhondekar) ने एक सामान्य विधायक से लेकर भंडारा-पवनी (Bhandara-Pawani) विधानसभा क्षेत्र के लिए 3500 करोड़ रुपये से अधिक की निधि लाने वाले कुशल नेता के रूप में पहचान बनाई। 2009 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved