• img-fluid

    कितनी होगी जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पेंशन? CJI को रिटायर के बाद मिलती हैं ये खास सुविधाएं

  • November 15, 2024

    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की कमान अब CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India)संजीव खन्ना (sanjeev khanna)के हाथों में है। वह भारत के 51वें सीजेआई(51st CJI of India) हैं। इससे पहले देश के शीर्ष न्यायिक पद रहे जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अदालत से विदाई हो चुकी है। जस्टिस चंद्रचूड़ पहले ही अपने रिटायरमेंट के बाद के प्लान पर बात कर चुके हैं। इसी बीच चर्चा में यह मुद्दा भी है कि CJI पद से रिटायर होने के बाद उन्हें कितनी पेंशन और क्या सुविधाएं मिलेंगी।

    कितनी होगी जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पेंशन

    भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 2 लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह होती है। वहीं, रिटायरमेंट के बाद उन्हें 16 लाख 80 हजार रुपये हर साल मिलते हैं। डियरनेस रिलीफ अलग से दिया जाता है। जबकि, ग्रेच्युटी की रकम 20 लाख रुपये होती है। सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी, ग्रेच्युटी, पेंशन, भत्ते आदि सुप्रीम कोर्ट सैलरी एंड कंडीशन्स ऑफ सर्विस एक्ट, 1958 के तहत दिए जाते हैं।

    ये फायदे भी मिलेंगे


    एक रिपोर्ट के अनुसार, सीजेआई पद से रिटायरमेंट के बाद उनके आवास पर 24/7 सुरक्षा रहेगी। साथ ही रिटायरमेंट के बाद अगले 5 साल तक एक पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड भी साथ रहेगा। इसके अलावा रिटायर्ड सीजेआई को दिल्ली में टाइप-VII आवास मिलेगा। इसमें वो सभी सुविधाएं होंगी, जो केंद्रीय मंत्री के पद पर रह चुके मौजूदा सांसदों को मिलती हैं।

    रिटायर होने के दिन से ही उन्हें घरेलू कर्मचारी और ड्राइवर समेत घर के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वह एयरपोर्ट पर सेरेमोनियल लाउंज का भी लाभ ले सकेंगे। रिटायरमेंट के बाद आवास पर फ्री टेलीफोन और मोबाइल और ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल पर हर महीने 4 हजार 200 रुपये तक की रीइम्बर्समेंट की सुविधाएं मिलेंगी।

    Share:

    Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस इस दिन करेंगे अपनी मंगेतर लॉरेन से शादी

    Fri Nov 15 , 2024
    लंदन । अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस (Amazon founder Jeff Bezos) और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Fiancee Lauren Sanchez) कथित तौर पर क्रिसमस (Christmas) पर शादी (Marriage tying knot) के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एस्पेन में होने जा रहे इस समारोह में जेफ और लॉरेन दोनों के ही करीबी दोस्त (Close friend) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved