झारखंड । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के महासचिव और पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने गुरुवार को एक चुनावी रैली (Election rally) में ऐसा कुछ कह दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सभी को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, फिर चाहे वे घुसपैठिए हों या कोई और हों। जिसके बाद भड़की भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया और कहा कि यह कांग्रेस की तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को बताता है।
कांग्रेस नेता ने यह बात प्रदेश के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। यहां उन्होंने कहा, ‘हमने वादा किया है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 450 रुपए हो जाएगी। ये आम जनता, ना उसमें हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान देखा जाएगा, ना घुसपैठिए देखा जाएगा, ना कोई और चीज देखी जाएगी।’
मीर के इस बयान को भाजपा ने हाथोंहाथ लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘देख लीजिए… कश्मीर से आए राहुल गांधी के एजेंट गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि 450 रुपये में घुसपैठियों को सिलेंडर दिया जाएगा… ये सारी कवायद मुस्लिम वोटबैंक को खुश करने के लिए हो रही है।’
भाजपा ने आगे लिखा, ‘आप बताइये सस्ते सिलेंडर पर पहला अधिकार किसका होना चाहिए…झारखंडियों का, लेकिन ये कांग्रेस आपका अधिकार आपसे छीनकर घुसपैठियों को देने का प्लान बना रही है। सावधान हो जाइये… ये बात सिर्फ एक सिलेंडर की नहीं है…इनके आगे के एजेंडे में जल,जंगल,जमीन भी है। हेमंत सोरेन जवाब तुम भी दो…कि आदिवासियों के अधिकारों पर हो रहे प्रहार पर मौन क्यों हो?’
देख लीजिए… कश्मीर से आए @RahulGandhi के एजेंट गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि 450 रुपये में घुसपैठियों को सिलेंडर दिया जाएगा… ये सारी कवायद मुस्लिम वोटबैंक को खुश करने के लिए हो रही है ।
आप बताइये सस्ते सिलेंडर पर पहला अधिकार किसका होना चाहिए…झारखंडियों का, लेकिन ये कांग्रेस… pic.twitter.com/Q7WL9kXmzJ
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) November 14, 2024
मीर के इस बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरिडीह जिले के बिरनी में कहा, ‘कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोल रहे हैं कि घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देंगे। मेरे बहनों और भाइयों, आज झारखंड की पवित्र धरती संकट में है, इसे घुसपैठियों से बचा लो।’ उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों घुसपैठिए झारखंड में घुस आए हैं और सरकार ने उन्हें मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाने में मदद की है।
बोकारो में एक अन्य रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुसलमानों और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है। भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार सौंपने की अनुमति नहीं देगी।’
उधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आज गिरिडीह में घुसपैठ की समस्या को उठाते हुए कहा, ‘JMM सरकार का ध्यान सिर्फ घुसपैठियों को राज्य में घुसाने पर है। ये घुसपैठिए, झारखंड में आते हैं और हमारी बच्चियों से दूसरी, तीसरी, चौथी शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं। झारखंड वालों, यहां कमल की सरकार बना दो, हम आपसे वादा करते हैं, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।’
उन्होंने कहा, ‘JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा। एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन प्रदेश से बाहर भेजने का काम भाजपा करेगी। हम ऐसा कानून लेकर आयेंगे, जिसमें आदिवासी बच्ची के साथ शादी करने से भेंट के माध्यम से आदिवासियों की जमीन आप (घुसपैठिए) हड़प नहीं सकते और जिन्होंने हड़पा है, वो वापस भी करायेंगे।’
झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। पहले चरण का मतदान बुधवार को हुआ था, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved