खैबर पख्तूनख्वा. पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में गुरुवार को एक कार बम धमाके (car bomb blasts) में सात लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह धमाका जिस कार में हुआ, वह पाकिस्तान तालिबान (Taliban) के एक सदस्य की थी. हमले में पांच आतंकवादी (Terrorists) समेत दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकी की पहचान पाकिस्तान तालिबान कमांडर रसूल जान के रूप में हुई है. वह अपने घर में कार में बम सेट कर रहा था, तभी विस्फोट हो गया, जिसमें रसूल समेत पांच आतंकवादी मारे गए.
घटना के बाद पाकिस्तान तालिबान के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों के शवों को अपने साथ ले गए. कुछ समय बाद पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें बच्चों की शवें मिलीं, जो विस्फोट के कारण क्षत-विक्षत हो गई थीं. इस विस्फोट से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा और इसमें 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हमले के लिए बना रहे थे बम
घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार बम का उद्देश्य उस क्षेत्र में आत्मघाती हमला करना था. घटना जिस क्षेत्र में हुई, वह पाकिस्तान तालिबान का मजबूत गढ़ है और यहां अन्य आतंकवादी संगठन भी सक्रिय हैं. इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर अक्सर हमले होते रहते हैं.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ही एक अन्य घटना में एक मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती आतंकी भी विस्फोट में मारा गया. वह मोटरसाइकिल में बम फिट कर के कहीं जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया. पाकिस्तान तालिबान, जो अफगान तालिबान से अलग एक गुट है, खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय है. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यह संगठन पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है.
जारी है सेना का ऑपरेशन
पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी है. सेना के मुताबिक, ताजा अभियानों में 12 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना का यह अभियान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में चल रहा है. बुधवार को सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान में आठ आतंकवादियों को मार गिराया था.
स्टेशन को बम से उड़ाया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कुछ दिन पहले एक जोरदार आत्मघाती बम विस्फोट में कई लोग मारे गए थे. मारे गए ज्यादातर लोग पाकिस्तान सेना के ट्रेनिंग ऑफिसर थे, जो अपनी ट्रेनिंग पूरी कर के वापस अपने घर जा रहे थे. हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हमलावर लोगों के बीच खुद को उड़ा लेता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved