img-fluid

बेटे को कैद करने के लिए महिला ने अपने घर को बनाया जेल, जानें वजह

November 14, 2024

डेस्क: थाईलैंड (Thailand) के बुरीराम प्रांत (Buriram Province) में रहने वाली इस महिला (Women) की उम्र 64 साल है. महिला ने खुद को और अपने पड़ोसियों को अपने बेटे की हिंसक हरकतों से बचाने के लिए ये सब किया है. अपने बेटे के बारे में खुलकर बात करते हुए महिला ने बताया कि उन्होंने इस जेल (Jail) में उसके लिए बिस्तर, बाथरूम और वाई-फाई जैसी ज़रूरी सुविधाएं हैं और 24 घंटे निगरानी करने के लिए CCTV कैमरा भी लगाया है. इस बात की खबर जब वहां की पुलिस को लगी तो वो इस बात से खुश नजर नहीं आ रहे थे.


पुलिस के मुताबिक ये पूरी तरीके से मानवाधिकार का उल्लंघन है. जिस कारण महिला को दोषी है और उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है. इसके लिए थाईलैंड के कानून के मुताबिक उन्हें 3 से लेकर 15 सालों तक सजा हो सकती है. जिस पर ने मां ने कहा कि 20 सालों से भी अधिक समय से अपने बेटे के नशे और जुए की लत से परेशान थी और इस लत के शिकार बेटे के डर के साये में जी रही थी. इसके अलावा महिला ने ये अपने बेटे को बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो नाकाम रह गई.

पुलिस से बात करते हुए महिला ने आगे कहा कि मेरे पति के निधन के बाद से मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती थी. जिस कारण मुझे मेरी मौत का खतरा रहता था. महिला ने ये भी खुलासा किया कि वो मेरे पति की मौत का एक कारण मेरे बेटे की नशीली दवाओं की लत के कारण होने वाला अवसाद और तनाव है. यही कारण है कि मैंने अपने घरों में ये सलाखें लगवाई हैं ताकि मैं और मेरे पड़ोसी सुरक्षित रह सके.

Share:

AAP MLA अमानतुल्लाह खान को राहत, कोर्ट ने दिया रिहा करने का आदेश

Thu Nov 14 , 2024
डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में उनके खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है. अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved