• img-fluid

    हम हंगामा नहीं करते और डर क्यों? चुनाव आयोग की ड्यूटी है, बैग चेकिंग को लेकर शिंदे का उद्धव पर तंज

  • November 14, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde)का बैग चेकिंग मामला (bag checking issue)इन दिनों चुनावी राज्य में चर्चा (Discussion in electoral state)का केंद्र बना हुआ है। हालांकि, उन्होंने इसे केवल चुनाव के दौरान नियमित प्रक्रिया बताते हुए इसे सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाने की जरूरत पर सवाल उठाया। शिंदे ने कहा, “मेरे बैग की चेकिंग लोकसभा चुनाव के समय भी हुई थी और इस बार भी हो रही है। चुनाव अधिकारी जहां भी जाते हैं, बैग चेक करते हैं। इसमें कोई हर्ज नहीं है और न ही इससे डरने की कोई बात है।”

    इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भी बैग चेक किए गए। इसको लेकर ठाकरे ने “चयनात्मक” होने के आरोप लगाए। हालांकि सत्ता पक्ष ने दावा किया कि उनके नेताओं के साथ भी समान व्यवहार होता है। एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया कि देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी और अजित पवार के बैग भी चेक किए गए हैं और यह चुनाव आयोग या ड्यूटी पर लगे अधिकारियों का काम है।

    बैग चेक करने पर हंगामा क्यों और डर क्यों?

    एक मीडिया चैनल से बातचीत में शिंदे ने कहा, “वे (चुनाव अधिकारी) आते हैं और बैग की जांच करते हैं। अब नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की जांच की गई। तो क्या हुआ? यह चुनाव आयोग या जो भी चुनाव ड्यूटी पर है उसका काम है। तो फिर हंगामा क्यों और डर क्यों? हम वीडियो बनाकर पोस्ट नहीं करते। वे अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम कर रहे हैं।”

    कुछ नेताओं को ड्रामा करने की आदत होती

    आज सुबह, भाजपा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की चेकिंग होती दिखाई दी। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “कुछ नेताओं को ड्रामा करने की आदत होती है।” वहीं, उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अपने बैग चेकिंग का वीडियो शेयर किया।

    उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार और मंगलवार को यवतमाल और लातूर में दो बार चेकिंग हुई थी। इस पर उनके दल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बैग भी चेक किए जाते हैं? सत्ता पक्ष ने उद्धव ठाकरे की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है तो बैग चेक होने से परेशानी क्यों है।

    Share:

    बैग चेकिंग के बाद उद्धव ठाकरे के काफिले पर प्रशासन का ब्रेक, महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर रोका तो फिर भड़के

    Thu Nov 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । दो दिन लगातार बैग की तलाशी (Searching the bag )के बाद आज तीसरे दिन भी शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (President Uddhav Thackeray)को जांच का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार उनके काफिले को सिंधुदुर्ग जिले(Convoy to Sindhudurg district) में महाराष्ट्र-गोवा सीमा (Maharashtra-Goa border)पर एक जांच चौकी पर रोक दिया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved