• img-fluid

    हरियाणा : पाकिस्तान की प्रताड़ना से परेशान हिंदू परिवार नहीं लौटना चाहता वापस, भारत में बसने की जताई इच्छा

  • November 14, 2024

    नई दिल्‍ली । हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले (Hisar district) के बालसमंद गांव (Balsamand Village) में पाकिस्तान (Pakistan) से आए एक हिंदू परिवार (Hindu Family) ने स्थायी रूप से भारत (India) में बसने की इच्छा जताई है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 15 सदस्यों के इस परिवार का कहना है कि पाकिस्तान में उन्हें अत्याचार और भेदभाव का सामना करना पड़ता है. परिवार का वीजा 1 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है, लेकिन वे वापस लौटना नहीं चाहते.

    परिजनों ने बताया कि पाकिस्तान में उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, उनके पास न खाने का राशन है, न ही कपड़े खरीदने के पैसे. महंगाई चरम पर है और हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. उनका कहना है कि वहां हिंदू बच्चों को स्कूल में कुरान पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है, जो धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है. पिछले ढाई महीने से ये परिवार बालसमंद गांव में ही रह रहा है.


    क्या बोली पुलिस?
    बालसमंद के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि वीजा समाप्त होने के बाद भी अगर ये लोग गांव में रहते हैं, तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी. इस मामले पर हिसार के पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बालसमंद के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वीजा समाप्त होने के बाद भी अगर ये लोग गांव में रहते हैं तो अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. अधिवकता बजरंग ने कहा कि देश में पहले भी पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं, भविष्य में ये गायब होकर किसी भी देश विरोधी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं.

    जिला कलेक्टर से भी किया संपर्क
    परिवार की मदद कर रहे बालसमंद के शमशेर ने बताया कि ये लोग यहां मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे हैं और वीजा समाप्त होने से पहले एसपी कार्यालय में आवेदन भी कर चुके हैं. शमशेर ने परिवार की मदद के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी से भी संपर्क किया है. दिल्ली में रह रहे दयाल दास के माध्यम से इस परिवार के सदस्य भारत आए थे, और अब भारत में ही बसने की उनकी इच्छा है.

    Share:

    PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- उसके इरादे खतरनाक, वह देश से खत्म करना चाहती है आरक्षण

    Thu Nov 14 , 2024
    देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड (Jharkhand) में देवघर (Deoghar) के सारठ पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस व झारखंड मुक्ति मोर्चा (Congress and Jharkhand Mukti Morcha) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संथाल क्षेत्र में इस बार इन दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved