img-fluid

उज्जैन से ही बस से आए थे और गए भी, फोकस उज्जैन पर

November 13, 2024

नानाखेड़ा बस स्टैंड के अंदर कैमरे नहीं, बाहर के कैमरों की जांच

इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र (Tukoganj area) में हुई लाखों की लूट (Millions looted) के आरोपी उज्जैन (Ujjain) से ही बस (Bus) से इंदौर (Indore) पहुंचे थे और वापस भी बस से उज्जैन ही गए। इसके बाद पुलिस का पूरा फोकस उज्जैन पर है। कई टीमें वहां जांच में जुटी हैं। बताते हैं कि नानाखेड़ा बस स्टैंड के अंदर कैमरे नहीं हैं। इसके चलते पुलिस को आगे लीड नहीं मिल पाई है।


तुकोगंज थाना क्षेत्र में रेसकोर्स रोड पर कमलेश अग्रवाल, पिंकेश और उनके बेटे व भतीजे से लाखों के जेवर लूटने वाले बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। इन लोगों ने शहर में पांच स्थानों पर वारदात का प्रयास किया था। अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि ये लोग उज्जैन से बस से ही आए थे। इसके बाद रिक्शा से छोटी ग्वालटोली पहुंचे व बाइक चुराई। वारदात करने के बाद सांवेर रोड पर बाइक छोडक़र उज्जैन की बस से ही गएं। इसके बाद पुलिस टीमें उज्जैन पहुंचीं और नानाखेड़ा बस स्टैंड पर जहां बस रुकी थी, वहां फुटेज खंगाले, लेकिन बस स्टैंड के अंदर कैमरे नहीं होने से जांच उलझ गई है। बताते हैं कि बाहर कुछ कैमरे मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इस संबंध में डीसीपी हंसराजसिंह का कहना है कि ये लोग उज्जैन में ही कहीं रुके हो सकते हैं। इस आधार पर लॉज और होटलों की भी जांच करवाई जा रही है। वहीं बस स्टैंड के आसपास कैमरों की भी जांच की जा रही है। महाकाल मंदिर के फुटेज भी देखे जा रहे हैं, क्योंकि पहले भी कई बार अपराधी उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। उस दिन भी सोमवार ही था। अब इस मामले में पुलिस का पूरा फोकस उज्जैन पर है, जिसके चलते आज फिर दो टीमें वहां भेजी गई हैं।

गाड़ी से गिरे तो जूता निकल गया, हाथ में लेकर भागे
तुकोगंज की घटना कर निकले दोनों लुटेरे कुछ दूरी पर गाड़ी से गिर गए थे। इस दौरान एक लुटेरे के पांव से जूता निकल गया था। पीछे बैठे लुटेरे ने वह जूता हाथ में उठाया और दोनों भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी, जिसके फुटेज हाथ लगे हैं।

Share:

पीएम मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी; कहा- इस एक योजना से सवा लाख करोड़ बचे

Wed Nov 13 , 2024
पटना। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दरभंगा (darbhanga) में एम्स (AIIMS) का सपना साकार होने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया है। दरभंगा एम्स से बिहार, बंगाल और नेपाल के लोगों को फायदा मिलेगा। एम्स से रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनेंगे। मैं दरभंगा और पूरे मिथिला (Mithila) को इन विकास कार्यों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved