सफलता के लिए बताया फॉर्मूला एबीसीडी
इन्दौर। किसी भी कार्य में सफलता के लिए एबीसीडी (ABCD) का फार्मूला (Formula) बेहद जरूरी है। ए यानी एम्बीशन, बी यानी बिलीव इन योरसेल्फ, सी यानी करेज और डी यानी डिसिप्लीन… अगर आपने यह फार्मूला अपने जीवन में अपना लिया, तो आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता।
यह बात इंदौर (Indore) की डॉ सुमनलता सोनी (Dr. Sumanlata Soni) ने कही। वह हाल ही में नई दिल्ली में हुई एक प्रतियोगिता में ईलीट मिसेज इंडिया (Elite Mrs. India) की फस्र्ट रनरअप (first runner up) रही हैं। यह इंटरनेशनल ब्यूटी कांटेस्ट 10 नवंबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुई थी। कई पड़ाव को पार करने के बाद डॉ सोनी फाइनल तक पहुंचीं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुरुआती चरण में देश-विदेश की करीब 10 हजार प्रतिभागी इसमें शामिल होने के लिए आई थीं। इसमें से 65 को आखिरी राउंड में पहुंचने का मौका मिला। हर प्रतियोगिता की तरह इसमें भी ब्यूटी विद ब्रेन को महत्व दिया गया, वहीं कई तरह की ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग के बाद हमें फाइनल मंच पर उतारा गया।
परिवार के विरोध के बाद भी बनीं डॉक्टर
पेशे से वेटरनरी सर्जन डॉ सोनी ने इस पेशे को परिवार और समाज के विरोध के बाद भी जानवरों से लगाव के कारण चुना। आज वे जानवरों की सेवा भी करती हैं। उनके मुताबिक, हमें अपने पेशन को जी जान लगाकर फॉलो करना चाहिए, सफलता जरूर मिलती है।