• img-fluid

    ‘महाभारत’ में द्रौपदी ने बताया कैसे शूट हुआ चीर हरण वाला सीन, बोलीं-सेट पर लग गई थी आग और फिर…

  • November 13, 2024

    मुंबई । ‘महाभारत’ (Mahabharata) के बारे में देश में आखिर किसे नहीं पता होगा। जब इस पर साल 2013 में शो बना, तो वो शो बहुत हिट रहा था। हाल ही में इस शो से जुड़े रहे एक्टर्स (Actors) सब साथ आए और शो के बारे में चर्चा की। इस मौके पर द्रौपदी का रोल (role of draupadi) निभाने वाली पूजा शर्मा (pooja sharma) ने शो में हुए चीर हरण सीन के बारे में भी कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि कैसे यह सीन करते हुए सेट पर आग तक लग गई थी।

    चीर हरण सीन के दौरान लग गई थी आग
    पूजा शर्मा ने बताया कि सभा में एक खास जगह थी, जहां पर द्रौपदी का दुपट्टा निकलना था। शूटिंग करते हुए वहां एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिसमें दो बार आग लग गई। बता दें कि महाभारत में चीर हरण का दृश्य काफी महत्वपूर्ण था। भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा करने के लिए उनकी साड़ी बढ़ा दी थी।


    महाभारत शो में जब यह सीन फिलमाया जा रहा था, तब अचानक से ही सेट पर रखे हुए ट्रांसफर में आग लग गई थी और इस दौरान दो बार ब्लास्ट भी हुए। इस बारे में आगे बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘महाभारत में पूरी शूटिंग के दौरान मैंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा था। मुझे लगा कि जैसे कोई अदृश्य शक्ति वहां आ गई हो और मुझे भौतिक चीज से हटकर किसी चीज से गहरा संबंध का आभास हुआ।’

    बाकी एक्सपीरियंस
    वहीं पूजा शर्मा की इन बातों से आरव और शहीर शेख भी सहमत हुए। उन्होंने भी दावा किया कि शो की शूटिंग के समय ईश्वरीय शक्ति का हस्तक्षेप था। शो में आरव ने भीष्म पितामाह का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के आशीर्वाद के चलते ही कई बार खराब मौसम के बाद भी शो की शूटिंग पूरी कर सके। बता दें कि यह शो साल 2013 से 2014 के बीच प्रसारित किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

    Share:

    UP: मीट कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड में बड़ा खुलासा, नहीं मिला 1200 करोड़ नगदी का हिसाब

    Wed Nov 13 , 2024
    लखनऊ। मीट कारोबारियों के ठिकानों (Meat traders’ locations) पर आयकर विभाग के छापों (Income Tax Department raids) के बाद हुई जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आयकर विभाग ने उच्चाधिकारियों को भेजी अपनी गोपनीय रिपोर्ट (Confidential report) में कहा कि इन कंपनियों ने 1200 करोड़ रुपये नकदी (Rs 1200 crore cash) को कहां खपाया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved