• img-fluid

    दिल्ली: BJP का AAP सरकार पर एक और बड़े घोटाले का आरोप, LG से की जांच की मांग

  • November 13, 2024

    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बीजेपी (BJP) ने एक और बड़े घोटाले का आरोप (Another big scam allegation) लगाया है। भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) को सौंपे गए मेमोरेंडम में आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) पर डिस्कॉम को गलत तरीके से वित्तीय लाभ कमाने में मदद करने का आरोप लगाया। यह मेमोरेंडम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना को सौंपा।

    वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, हमने एलजी से मुलाकात की है और दिल्ली में डिस्कॉम को लाभ पहुंचाने और बिजली वितरण कंपनियों से दिल्ली सरकार की यूटिलिटी की रिकवरी की मांग करने में अरविंद केजरीवाल और आप सरकार की भूमिका की जांच की मांग की है।


    सचदेवा ने कहा, यह हैरानी की बात है कि सभी तीन बिजली डिस्कॉम एक ही दर पर बिजली बेचते हैं, एक ही दर पर खरीदते हैं और एक ही ट्रांसको नेटवर्क से सप्लाई करते हैं। फिर भी एक लगातार लाभ कमाए जा रहा है जबकि अन्य दो घाटे में काम कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि सरकार ने लगातार घाटे की रिपोर्ट करने वाली निजी कंपनियों का लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया? इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेताओं को बिजली कंपनियों से रिश्वत मिलती है

    वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कंपनियां 21 हजार करोड़ का नुकसान दिखाती हैं और दिल्ली सरकार को उनसे 26 हजार करोड़ रुपए लेने हैं लेकिन दिल्ली सरकार ले नहीं रही है। अगर 47 हजार करोड़ रुपए का यह घोटाला है तो अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्हें कितना कमिशन मिलता है।

    Share:

    HC ने लोकसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के मामले में केन्द्र, EC समेत छह को थमाया नोटिस

    Wed Nov 13 , 2024
    बरेली। लोकसभा चुनाव में बरेली से बसपा प्रत्याशी (BSP candidate) रहे मास्टर छोटेलाल गंगवार ( Master Chhotalal Gangwar) का पर्चा खारिज (Rejection Nomination) होने के मामले में हाईकोर्ट (High Court ) ने भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार (BJP MP Chhatrapal Gangwar), निर्वाचन आयोग (Election Commission), भारत सरकार (Government of India) समेत छह को नोटिस जारी (issued […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved