• img-fluid

    राजस्थान उपचुनाव : सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, किरोड़ी-सचिन पायलट की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

  • November 13, 2024

    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की सात विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर सुबह सात बजे से वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. बता दें कि जिन सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं , उनमें सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा और देवली-उनियारा सीटें शामिल हैं. 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में। चुनाव में 10 महिला और 59 पुरुष प्रत्याशी। दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी। सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रामगढ़ और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 प्रत्याशी मैदान में। देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।


    7 में 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
    झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी) , अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला। खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम , कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में टक्कर। चौरासी में भाजपा के कारीलाल ननोमा , कांग्रेस के महेश रोत और BAP के अनिल कटारा में मुकाबला। सलूंबर सीट पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (BAP) में टक्कर। देवली- उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा में मुकाबला।

    दौसा सबसे हॉट सीट
    दौसा में किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर। दौसा में जगन मोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा में टक्कर। रामगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर। बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान के बीच मुकाबला

    Share:

    चुनाव प्रचार के लिए धनबाद पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोर, मंच से अपील करते दिखें भाजपा नेता

    Wed Nov 13 , 2024
    रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)में भाजपा का प्रचार (BJP’s campaign)करने पहुंचे अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती(Actor turned politician Mithun Chakraborty) के साथ मंगलवार को बेहद अजीबोगरीब घटना हो गई। दरअसल मंच पर पहुंचने के दौरान किसी ने उनकी जेब से उनका पर्स पार कर दिया। जब उन्हें इस बात का पता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved