• img-fluid

    Bihar: प्रधानमंत्री मोदी आज दरभंगा में एम्स सहित 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • November 13, 2024

    पटना। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को बिहार (Bihar) को करीब 12 हजार करोड़ (12 thousand crores) रुपये की विकास परियोजनाओं (development projects) की सौगात देंगे। इसमें विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया जाना शामिल है। एक अनूठी पहल के तहत प्रधानमंत्री मोदी देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का भी शुभारंभ करेंगे।


    दरभंगा में रखेंगे एम्स की आधारशिला
    आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे दरभंगा (Darbhanga) पहुंचेंगे। क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए वह यहां 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल और एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी।

    कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे
    बयान के मुताबिक, सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह दो रेलवे ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री बंधुगंज में एक प्रमुख पुल का उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा।

    प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी 1,740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वह औरंगाबाद जिले के चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की सोनेनगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की कई पहलों की आधारशिला भी रखेंगे।

    Share:

    अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams पर आया बड़ा अपडेट, स्वास्थ्य के बारे में खुद दी ये जानकारी

    Wed Nov 13 , 2024
    नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स(Sunita Williams stranded in space) के स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं(Discussions about health) जारी हैं। इसी बीच खबर है कि खुद विलियम्स ने राहतभरा अपडेट (A relieving update)दे दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबियत ठीक है और उनकी ऐसी तस्वीर की वजह भी बताई है। दरअसल, हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved