भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of MP Vidhan Sabha) इस बार 5 दिन का होगा, विधानसभा सचिवालय की तरफ से सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस सत्र में नए विधायकों की शपथ के साथ अनुपूरक बजट (supplementary budget) भी पेश किया जा सकता है. क्योंकि हाल ही में वित्त विभाग ने सभी विभागों से जानकारी मांगी थी. इसके अलावा पांच दिन चलने वाले सत्र में सरकार कुछ अहम विधयेक भी पास करवा सकती है. शीतकालीन सत्र (Winter session of MP) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 16 से 20 दिसंबर तक यानि पांच दिन चलेगा. जिसमें तीन नए विधायक भी शपथ लेंगे. दरअसल, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े कमलेश प्रताप शाह विधायक चुने गए थे, जो इस सत्र में विधायक पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश की दो और विधानसभा सीटें विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहा है. जिनके नतीजें 23 नवंबर को आने वाले हैं, ऐसे में इन दोनों सीटों से जो प्रत्याशी विधायक चुने जाएंगे, उनकी शपथ भी इसी सत्र में हो जाएगी. इस तरह शीतकालीन सत्र में तीन नए विधायक शपथ लेंगे.
इसके अलावा मोहन सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है. क्योंकि हाल ही में वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे थे, जिसका परीक्षण भी वित्त विभाग ने शुरू कर दिया है. ऐसे में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इसी सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं. वहीं मोहन सरकार तीन से चार विधेयकों भी इसी सत्र के दौरान पास करवा सकती है. फिलहाल इन्हीं सब मुद्दों पर यह शीतकालीन सत्र रहेगा.
वहीं दोनों विधानसभा सीटों पर रहे उपचुनावों का असर भी शीतकालीन सत्र में दिख सकता है, विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है, ऐसे में सबकी नजर यहां के नतीजों पर टिकी है. माना जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद ही दोनों दल सत्र की तैयारी में जुटेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved