- उज्जैन में लगता है कार्तिक मेले के पूर्व गधों का मेला-खरीददार भी पहुँचे
उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा के पहले एकादशी से बडऩगर रोड पर गधों का मेला लगता है। आज से यह मेला शुरू हो गया है लेकिन पहले जितना व्यापार अब यहाँ नहीं हो रहा है। राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से व्यापारी यहाँ अपने गधे और खच्चर बेचने आए हैं।
बडऩगर रोड पर आज से गधों का मेला शुरू हो गया है जो अगले 4 दिनों तक चलेगा लेकिन यहाँ पर बिकने आने वाले गधे और खच्चरों की संख्या कम है। बुजुर्गों का कहना है कि पहले जब यहाँ कार्तिक मेले के पहले गधों का या मेला लगता था तो शंकराचार्य चौराहे से हनुमानगढ़ तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में हजारों गधे बिकने आते थे लेकिन अब मशीनी युग में इनकी संख्या कम हो गई है। धीरे-धीरे गधों का यह बाजार सिमटता जा रहा है और उनकी जगह मशीन ले रही है। इसी वजह से आज भी हर साल की अपेक्षा कम गधे बिकने आए।