सिरसौद: शिवपुरी (Shivpuri) से एक युवक (Youth) के साथ घसीट-घसीट कर मारपीट (Beating) करने का मामला सामने आया है, जहां करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र के गांव सिरसौद (Sirsaud) में एक युवक को दो लोगों ने मिलकर चप्पल (Slippers) से पीटा. इस मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट वीडियो में की जा रही है. वह एक आईटीबीपी का जवान (ITBP Jawan) है, जिसकी गुटखा खरीदते समय बहस हो गई थी.
यह वीडियो तीन नवंबर का बताया जा रहा है, जिसे गांव वालों ने सोमवार, 11 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और ये वायरल हो गया. वीडियो में जिस शख्स के साथ मारपीट हो रही है. वह अमोला थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला फौजी है, जो असम गुवाहाटी में पदस्थ है. दिवाली के मौके पर वह छुट्टी लेकर गांव आया था. इसी दौरान उसकी बहस हो गई.
दरअसल फौजी तीन नवंबर को करेरा से गांव लौट रहा था. सिरसौद बस स्टैंड पर रुक कर वह दुकान से गुटखा पाउच लेने लगा. इसी दौरान दुकान पर खड़े दो युवकों से उसका विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते दोनों युवकों ने जूते चप्पलों से फौजी की मारपीट शुरू कर दी. दोनों युवक फौजी को घसीट कर सड़क पर ले आए. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और अब ये वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो पर अमोला थाना पुलिस ने बताया कि फौजी की ओर से इस मामले पर किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं कराया गया. अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर का कहना है घटना के बाद फौजी थाने आया था लेकिन उसने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. फौजी का कहना था कि वह गुवाहाटी में पदस्थ है और कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. पुलिस ने आगे कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो वह केस दर्ज कर लेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved