• img-fluid

    संविधान और आरक्षण को भाजपा से खतरा, रेवंत रेड्डी ने मुसलमानों से की ये खास अपील, जानें

  • November 12, 2024

    हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (chief minister of telangana)रेवंत रेड्डी ने मुस्लिमों से कांग्रेस पार्टी(Congress Party from Muslims) को वोट देने की अपील (appeal to vote)की है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के क्षेत्रीय दलों (Regional parties of Muslims)को वोट देने से भाजपा को मजबूती (Strengthening the BJP)मिलेगी। रेवंत ने दावा किया, ‘संविधान और आरक्षण को भाजपा से खतरा है। दोनों की रक्षा के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत आवश्यक है। यह कांग्रेस के सत्ता में रहने या नहीं रहने का मामला नहीं है। कांग्रेस ने गत 70 साल में कई सालों तक शासन किया है, लेकिन यह समय अहम है। संविधान और आरक्षण खतरे में है। इन दोनों की रक्षा के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बननी ही चाहिए।’


    रेवंत रेड्डी ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को 2 गुटों ‘मोदी परिवार’ और ‘गांधी परिवार’ के बीच चुनाव करार दिया। उन्होंने मतदाताओं से ‘मोदी परिवार’ या ‘गांधी परिवार’ में से किसी एक को चुनने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘मोदी परिवार’ का समर्थन करने से कांग्रेस का दिया गया 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस न केवल मुस्लिम आरक्षण की रक्षा करेगी, बल्कि नौकरियां भी पैदा करेगी और मुसलमानों को सरकार में भागीदार बनाएगी। रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) का परोक्ष संदर्भ देते हुए आरोप लगाया कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के साथ गठबंधन किया है। यहां रमजान जैसे त्योहारों में भाग लेकर मुस्लिम वोट प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

    ‘गांधी ही हरा सकते हैं मोदी को’

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए और केवल गांधी ही मोदी को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब मणिपुर में ईसाइयों पर हमला हुआ तो न तो मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीड़ितों से मिले। उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का संदर्भ देते हुए मौजूद लोगों से अपील की कि वे महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (MVA) की सरकार नहीं बनने के नतीजे पर विचार करें। राहुल गांधी ने देश को एकजुट करने के लिए मणिपुर से मुंबई तक अपनी यात्रा निकाली। रेड्डी ने अपने संबोधन को समाप्त करते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार हिंदू और मुसलमान दोनों के साथ बिना किसी भेदभाव के समान व्यवहार करती है।

    Share:

    UPPSC के खिलाफ अभ्यर्थ‍ियों का प्रदर्शन जारी, प्रयागराज में आज भी परीक्षा को लेकर करेंगे आंदोलन

    Tue Nov 12 , 2024
    प्रयागराज । यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थ‍ियों (competitive candidates) का आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. रविवार रात आयोग के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में छात्र जुटे रहे और रातभर बोतलें पीटकर और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज (Protest) कराते रहे. सोमवार सुबह 6 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved