डेस्क। DoT ने फर्जी कॉल्स (Fake Calls) पर लगाम लगाते हुए एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। दूरसंचार विभाग ने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद (Mobile Number Blocked) कर दिए हैं। इन मोबाइल नंबर के जरिए फर्जी कॉल्स किए जा रहे थे। DoT और TRAI ने देश के 122 करोड़ से ज्यादा टेलीकॉम यूजर (Telecom User) को फर्जी टेलीमार्केटिंग कॉल्स से निजात दिलाने के लिए कमर कस लिया है। TRAI ने पिछले महीने फर्जी कॉल और मैसेज (Message) के लिए नई पॉलिसी (New Policy) लागू की है, जिसमें बिना व्हाइटलिस्ट किए मार्केटिंग और फर्जी कॉल्स को ऑपरेटर लेवल पर ही ब्लॉक करने का प्रावधान है।
दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि 1.35 करोड़ फर्जी कॉल रोज ब्लॉक किए जा रहे हैं। वहीं, फर्जी टेलीमार्केटिंग कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। फर्जी कॉल करने में इस्तेमाल किए जाने वाले 14 से 15 लाख मोबाइल फोन को भी ट्रेस किया गया है। दूरसंचार विभाग ने बताया कि यूजर्स की परेशानी को समझते हुए पिछले 5 दिन में डेली 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स ब्लॉक किए गए हैं। इसका मतलब है कि सरकार ने करीब 7 करोड़ कॉल्स को ब्लॉक किया है।
इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद किए गए हैं। यही नहीं, दूरसंचार विभाग ने चोरी हो चुके 14 से 15 लाख मोबाइल नंबर को भी बंद कर दिया है। DoT ने बताया कि यह तो बस शुरुआत है। टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में कई तरह के फायदे लेकर आई है लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है कि टेक्नोलॉजी के लिए रेगुलेटरी सिस्टम को लाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved