• img-fluid

    जम्मू में कोहरे के कारण उतर नहीं पाया इंदौर से पहुंचा विमान, अमृतसर डायवर्ट किया

  • November 11, 2024

    • विमान के जम्मू न पहुंच पाने के कारण इंदौर-जम्मू और जम्मू-इंदौर उड़ान को किया निरस्त, इसी कारण बेंगलुरु फ्लाइट भी हुई पांच घंटे लेट

    इन्दौर (Indore)। देश के कई हिस्सों में ठंड बढऩे के साथ ही कोहरे का असर भी बढऩे लगा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हवाई यातायात पर पडऩे लगा है। कल इंदौर से जम्मू गया विमान वहां घने कोहरे के कारण उतर नहीं पाया और उसे डायवर्ट कर अमृतसर भेजा गया। बाद में कंपनी ने इंदौर-जम्मू फ्लाइट को निरस्त कर दिया। इसके कारण जम्मू से इंदौर आने वाली फ्लाइट भी निरस्त हो गई। यही विमान इंदौर से बेंगलुरु जाता है, लेकिन इसके न आने से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट पांच घंटे देरी से जा पाई।

    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-959) सुबह 9.10 बजे इंदौर से जम्मू जाती है। कल यह फ्लाइट 9.32 बजे इंदौर से जम्मू के लिए रवाना हुई, लेकिन जब विमान जम्मू पहुंचा तो वहां घना कोहरा छाया हुआ था। इसके कारण विमान को जम्मू एयरपोर्ट पर उतारा नहीं जा सका।


    कुछ देर इंतजार के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो पायलट विमान को डायवर्ट कर अमृतसर ले गया। यहां भी कुछ समय तक जम्मू में मौसम साफ होने का इंतजार किया गया, लेकिन ऐसा न होने पर कंपनी ने जम्मू जाने वाली फ्लाइट को निरस्त कर दिया। यात्रियों को अमृतसर से दिल्ली या अन्य शहरों तक जाने के लिए विकल्प दिए गए। यह फ्लाइट जम्मू जाने के बाद वहां से 2.05 बजे वापस इंदौर आती है, लेकिन विमान के जम्मू न पहुंच पाने के कारण इंडिगो ने जम्मू-इंदौर फ्लाइट को भी निरस्त कर दिया। इस तरह इंदौर से जम्मू जाने वाले यात्री अमृतसर में और जम्मू से इंदौर आने वाले यात्री जम्मू में भी फंसे रह गए।

    पांच घंटे बाद दूसरे विमान से यात्रियों को बैंगलुरु भेजा
    यह विमान जम्मू से इंदौर आने के बाद दोपहर 2.35 बजे बेंगलुरु जाता है, लेकिन जम्मू से आने वाली फ्लाइट के निरस्त होने के कारण यात्रियों को बेंगलुरु भेजने के लिए कंपनी के पास कोई विमान नहीं था। इसके चलते कंपनी ने दूसरे विमान की व्यवस्था की और इससे तय समय से पांच घंटे देरी से शाम 5.30 बजे 70 यात्रियों को बेंगलुरु भेजा गया। तब तक यात्री एयरपोर्ट पर ही परेशान होते रहे। इस दौरान कुछ नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया।

    Share:

    रेसकोर्स रोड पर बिल्डर के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात

    Mon Nov 11 , 2024
    जब पुलिस सोकर जागी तो बदमाशों ने कर दी बड़ी वारदात, 2 लुटेरों ने पिस्टल के दम पर की लूटपाट इन्दौर (Indore)। शहर के बीचोबीच आज सुबह लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई। एक बिल्डर सहित उसके परिवार के दो सदस्यों और पड़ोसी को बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लूट लिया और पुलिस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved