• img-fluid

    इंदौर : अब रामप्याऊ से लेकर जिला कोर्ट तक संवरेगा एमजी रोड

  • November 11, 2024

    एक ही पैटर्न पर रंगरोगन होगा, अभिभाषकों के चेम्बर वाली बिल्डिंग भी सुधारेगा निगम

    इंदौर। करीब डेढ़-दो वर्ष पहले नगर निगम (municipal corporation) और जिला प्रशासन (District Administration) ने राजबाड़ा (raajabaada) और कुछ अन्य क्षेत्रों में जयपुर पैटर्न (jaipur pattern) पर बाजारों को संवारने का काम शुरू किया था। यह प्रयोग कुछ जगह ही हुए थे और फिर मामला ठंडे बस्ते मेंं चला गया था। अब निगम फिर से इसके तहत रामप्याऊ (Rampyau) से लेकर जिला कोर्ट (District Court) तक एमजी रोड के हिस्से को संवारने की तैयारी में है। इनमें से अधिकांश स्थानों पर निगम के मार्केट और बिल्डिंग हैं, जिनकी मरम्मत करन के साथ-साथ एक ही पैटर्न पर रंगरोगन किया जाएगा।


    नगर निगम ने पिछले दिनों कई क्षेत्रों में सडक़ों के सुधार के लिए अलग-अलग प्रयोग किए थे और इनमें से काफी प्रयोग सफल भी रहे हैं। राजबाड़ा चौक की सभी दुकानें एक ही रंग और पैटर्न पर की गई थीं, जिसके चलते बाजार की दुकानें एक जैसी नजर आ रही थीं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक अब एमजी रोड के कई हिस्सों पर इसी योजना के तहत काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामप्याऊ से लेकर जिला कोर्ट तक के हिस्से संवारने के साथ-साथ उन्हें एक जैसे रंगों में सजाया-संवारा जाएगा। यह पैटर्न अब तक जयपुर और अन्य शहरों में रहा है और इससे क्षेत्र के मार्केट न केवल खूबसूरत नजर आते हैं, बल्कि उसकी अलग ही छटा रहती है। नगर निगम ने इसके लिए पहले दौर में वहां अभिभाषकों के चेंबर वाली बिल्डिंग का चयन किया है।

    बिल्डिंग को सुधारना चुनौतीपूर्ण कार्य
    नगर निगम के अधिकारी धीरेन्द्र बायस के मुताबिक रामप्याऊ से लेकर जिला कोर्ट तक के हिस्से में नगर निगम के कई मार्केट हैं और वहां की दुकानें निगम ने किराये पर दी हुई हैं। इन मार्केटो को भी संवारा जाएगा। इसके साथ ही अभिभाषकों के चेंबर वाली बिल्डिंग का सुधार कार्य कुछ हिस्सों में कराने की तैयारी है। हालांकि इस बिल्डिंग में कार्य चुनौतीपूर्ण हैं, क्योंकि बिल्डिंग का काफी हिस्सा जर्जर है। यह बिल्डिंग वर्षों पुरानी है और इसका प्लास्टर कई बार सडक़ों पर गिरता रहता है।

    केबलें हटाने का काम आज से शुरू होगा
    नगर निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारी अश्विन जनवदे के मुताबिक रामप्याऊ से जिला कोर्ट के बीच कई विद्युत पोलों पर लटक रही केबलें हटाने का काम आज से विद्युत मंडल और निगम की टीमों द्वारा किया जाएगा। वहां जगह-जगह केबलों का जाल बिछा है।

    Share:

    MP : प्रदेश कांग्रेस की नई टीम की पहली बैठक 19-20 नवंबर को

    Mon Nov 11 , 2024
    सभी बड़े नेताओं को खुद पटवारी दे रहे हैं न्योता इंदौर। प्रदेश कांग्रेस (state Congress) की नई टीम की पहली बैठक 19 और 20 नवंबर (November 19-20) को भोपाल (Bhopal) में होगी। प्रदेश के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह (Bhanwar Jitendra Singh) की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए बड़े नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved