• img-fluid

    दूसरे लड़के के साथ घर पहुंची बहन, घूम गया भाई का दिमाग, कर डाला कुछ ऐसा

  • November 11, 2024

    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. कटंगी इलाके (Katangi Areas) में एक अपचारी बालक (Delinquent Child) ने अपनी छोटी बहन (Younger Sister) को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई (Brother) घर से भाग गया. जानकारी के मुताबिक 15 साल के किशोर ने अपनी 13 साल की छोटी बहन को सिर्फ इसलिए मौत की नींद सुला दिया क्योंकि वह किसी दूसरे युवक के साथ गाड़ी से घर पहुंची थी.

    आरोपी की मां ने बताया कि वह जबलपुर में रहती हैं. उनकी बेटी एक दिन पहले ही जबलपुर से किसी के साथ कटंगी गई थी. सुबह उन्हें बेटे से छोटी बेटी की हत्या की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतिका चार भाई बहन हैं जिनमें आरोपी किशोर दूसरी संतान है. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और उससे छोटी बहन 13 साल की थी ,जिसकी हत्या हुई है. इनमें सबसे छोटा एक भाई भी है.


    सुबह-सुबह आरोपी और उसकी छोटी बहन में बहस हुई. इसके बाद उसने बहन पर धारदार चीज से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी भी नजर आई. जानकारी के मुताबिक जब घटना हुई उसके बाद नाबालिग लड़की की चीखें सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे. उन्होंने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा, जबकि घटना कटंगी के वार्ड 6 में हुई थी जो थाने से कुछ दूरी पर ही है. इसके बाद पड़ोसी युवक घायल किशोरी को हाथ ठेले पर लेकर कटंगी स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां लड़की को बेहोश देखकर डॉक्टर्स ने तुरंत उसे मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने नाबालिग किशोरी का खून अधिक बहने के कारण मृत घोषित किया.

    Share:

    केरल : वक्फ बनाम चर्च की जंग, आंदोलन पर उतरे 1000 गिरजाघर

    Mon Nov 11 , 2024
    कोच्चि. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (Wakf Board Amendment Bill) को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) का एक बड़ा तबका बिल के विरोध में आवाज बुलंद कर रहा है तो वहीं कई हिंदू संगठन बिल के समर्थन में उतरे हैं. पूरे देश में इस बिल को लेकर बवाल जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved