• img-fluid

    देवउठनी एकादशी: कल से शुरू हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य, जानें कब-कब रहेंगे शादी के शुभ मुहूर्त

  • November 11, 2024

    नई दिल्ली। इस बार देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) 12 नवंबर, मंगलवार की है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की उपासना की जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) का व्रत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. दरअसल, भगवान विष्णु (Lord Vishnu) आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से निद्रा में चले जाते हैं और 4 महीने बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निद्रा से जागते हैं, इसलिए इसे देव उठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत (Beginning of auspicious works) होने लगती है. तो ऐसे में जानते हैं कि देवउठनी एकादशी के बाद शादी के शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat 2024-2025) कब-कब रहेंगे।


    नवंबर 2024 विवाह मुहूर्त
    – 12 नवंबर (मंगलवार) का दिन विवाह मुहूर्त के लिए सबसे शुभ रहने वाला है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे।
    – 13 नवंबर (बुधवार) को तुलसी विवाह का दिन है. अत: यह दिन भी शुभ माना जा रहा है.
    – 15 नवंबर (मंगलवार) कार्तिक पूर्णिमा
    – 16 नवबंर (शनिवार) रोहिणी नक्षत्र का संयोग
    – 17 नवंबर (रविवार) का दिन भी विवाह के शुभ माना जा रहा है.
    – 18 नवंबर (सोमवार) मृगशिरा नक्षत्र का संयोग
    – 22 नवंबर (शुक्रवार) का दिन भी शुभ है क्योंकि मघा नक्षत्र का संयोग है.
    – 25 नवंबर (सोमवार) के दिन एकादशी है.
    – 28 नवंबर (बृहस्पतिवार) के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग है।

    दिसंबर 2024 विवाह मुहूर्त
    – 4 दिसंबर (बुधवार) के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि पड़ रही है इसलिए ये दिन शुभ है.
    – 5 दिसंबर (गुरुवार) के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और पंचमी तिथि का संयोग बन रहा है इसलिए ये दिन भी शुभ है.
    – 9 दिसंबर (सोमवार) के दिन उत्तर भाद्रपद नक्षत्र और नवमी तिथि पड़ रही है.
    – 10 दिसंबर (मंगलवार) के दिन रेवती नक्षत्र और एकादशी तिथि पड़ रही है.
    – 14 दिसंबर (शनिवार) को पूर्णिमा पड़ रही है इसलिए ये दिन शुभ माना जा रहा है.

    जनवरी 2025 शुभ मुहूर्त
    16 जनवरी (गुरुवार), 17 जनवरी (शुक्रवार), 18 जनवरी (शनिवार), 19 जनवरी (रविवार), 20 जनवरी (सोमवार), 21 जनवरी (मंगलवार), 23 जनवरी (गुरुवार), 24 जनवरी (शुक्रवार), 26 जनवरी (रविवार), 27 जनवरी (सोमवार)

    फरवरी 2025 शुभ मुहूर्त
    2 फरवरी (रविवार), 3 फरवरी ( सोमवार), 6 फरवरी ( गुरुवार), 7 फरवरी (शुक्रवार), 12 फरवरी (बुधवार), 13 फरवरी (गुरुवार), 14 फरवरी (शुक्रवार), 15 फरवरी (शनिवार), 16 फरवरी (रविवार), 18 फरवरी (मंगलवार), 19 फरवरी (बुधवार), 21 फरवरी (शुक्रवार), 23 फरवरी (रविवार), 25 फरवरी (मंगलवार)

    मार्च 2025 शुभ मुहूर्त
    1 मार्च (शनिवार), 2 मार्च (रविवार), 6 मार्च (गुरुवार), 7 मार्च (शुक्रवार), 12 मार्च (बुधवार)

    अप्रैल 2025 शुभ मुहूर्त
    14 अप्रैल (सोमवार), 16 अप्रैल (बुधवार), 18 अप्रैल (शुक्रवार), 19 अप्रैल (शनिवार), 20 अप्रैल (रविवार), 21 अप्रैल (सोमवार), 25 अप्रैल (शुक्रवार), 29 अप्रैल (मंगलवार), 30 अप्रैल (बुधवार)

    मई 2025 शुभ मुहूर्त
    1 मई (गुरुवार), 5 मई (सोमवार), 6 मई (मंगलवार), 8 मई (गुरुवार), 10 मई (शनिवार), 14 मई (बुधवार), 15 मई (गुरुवार), 16 मई (शुक्रवार), 17 मई (शनिवार), 18 मई (रविवार), 22 मई (गुरुवार), 23 मई (शुक्रवार), 24 मई (शनिवार), 27 मई (मंगलवार), 28 मई (बुधवार)

    जून 2025 शुभ मुहूर्त
    2 जून (सोमवार), 4 जून (बुधवार), 5 जून (गुरुवार), 7 जून (शनिवार), 8 जून (रविवार).

    Share:

    वक्फ संशोधन बिल के विरोध में उठी आवाज, जयपुर में जुटे अल्पसंख्यक, बताया मुसलमानों के खिलाफ साजिश

    Mon Nov 11 , 2024
    जयपुर । वक्फ संशोधन बिल-2024 (Wakf Amendment Bill-2024) के विरोध में जयपुर में रविवार को अल्पसंख्यक समाज (Minority Society) ने एक विरोध सभा (Protest meeting) का आयोजन किया. इसमें मुस्लिम समाज (Muslim community) के तमाम नेता शामिल हुए. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों के खिलाफ साजिश बताया. इस दौरान जेपीसी सदस्य और सहारनपुर सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved