• img-fluid

    10 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 10, 2024

    1. कश्मीर में युवाओं को निशाना बना रहे पाकिस्तानी आतंकी, अब सोशल मीडिया पर फिर ऐक्टिव

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में अनुच्छेद 370 खत्म (Article 370 abolished)होने के बाद जिस तरह से माहौल बदला है उससे पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani terrorists)बेहद परेशान हैं। सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की सफाई का अभियान भी तेजी से चला रहे हैं। अब पाकिस्तान और पीओके के आतंकवादी सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वे फेसबुक, एक्स और डार्क वेब पर आतंकियों और अलगाववादियों का गुणगान करते हैं और युवाओं को आतंकी बनने के लिए प्रेरित करते हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात पर भी गौर किया है कि सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की भर्ती के प्रयास हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसियों ने पता लगाय है कि पाकिस्तान और पीओके के आतंकी संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर तरह-तरह के पोस्ट करके लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। करीब 2000 ऐसी पोस्ट का पता लगाया गया है। बीते एक महीने में ही 2000 पोस्ट पहचान में आई हैं।

    2. Maharashtra: अमित शाह ने सीएम चेहरे को लेकर कही बड़ी बात, जानें

    गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए बीजेपी (BJP) का संकल्प पत्र जारी किया. इसके बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने मुख्यमंत्री(CM)  पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधा है. इस दौरान अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हम मुख्यमंत्री चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि शरद पवार को झूठी कहानियां बनाने की आदत है. लेकिन इस बार उनकी कहानियां काम नहीं करेंगी.

    3. मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

    तमिल (Tamil) फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बढ़ती उम्र की वजह से कई हेल्थ इश्यूज (Health Issues) से जूझ रहे थे. लेकिन बीती रात 80 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात 11.30 बजे चैन्नई में एक्टर का निधन हुआ है. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 10 नवंबर को होगा. उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है. उनके तमाम फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के यूं चले जाने से काफी दुखी हैं. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है.


    4. बांग्लादेश में शेख हसीना का खौफ, आवामी लीग के अल्टीमेटम मात्र से सड़क पर उतरी सेना

    बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के जाने और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस (Mohammed Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार (Interim Government) के बनने के बाद से लगातार राजनीतिक उथल पुथल मचा हुआ है. शेख हसीना को सत्ता से बेखदखल हुए 3 महीने हो गए हैं, तभी रविवार को उनकी पार्टी अवामी लीग ने फेसबुक पोस्ट में गुलिस्तान इलाके में विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया. जिसे देखते ही युनूस सरकार ने सेना को सड़कों पर उतार कर फ्लैग मार्च करा दिया. पूरे इलाके में सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया. जीरो पॉइंट पर वाटर कैनन और बख्तरबंद सेना की गाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया था. दोपहर के एक बजे तक अभी तक किसी भी अवामी लीग कार्यकर्ताओं को पल्टन, जीरो पॉइंट या गुलिस्तान इलाकों में नहीं देखा गया. वहीं, पुलिस ने विरोध प्रदर्शन से पहले आवामी लीग पर कठोर कदम उठाते हुए उनके सैकड़ों कार्यकार्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, राजनीतिक ग्रुप समय-समय पर जुलूसों में यहां आते रहे हैं और नारे लगाकर अपना रुख प्रदर्शित करते रहे हैं.

    5. मोदी सरकार ने रद्दी से कूटे पैसे, हो गई 2364 करोड़ रुपये की छपाई

    नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने थे, उसी समय उन्होंने स्वच्छता (Cleanliness) पर जोर दिया था. तब से केंद्र (Central) की सरकार (Goverment) स्वच्छता लगातार काम कर रही है. सिर्फ स्वच्छता पर काम ही नहीं कर रही है बल्कि सरकार कचरा प्रबंधन से पैसे भी कूट रही है. बीते महीने अक्टूबर में सरकार ने सरकारी भवनों की सफाई और कचरा प्रबंधन से 650 कमा लिए. सरकार ने ‘स्वच्छता अभियान स्पेशल 4.0’ के तहत 2021 न जरुरत वाले समानों को बेच कर 2,364 करोड़ रुपये कमा लिए. सोशल मीडिया साइट एक्स पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लिखा, ‘विशेष अभियान 4.0′, भारत का अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान है. इसमें न केवल सिर्फ कबाड़ का निपटान करके देश के खजाने में 2,364 करोड़ रुपये (2021 से) सहित कई महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के सराहनीय प्रयास की सराहना करते हुए सिंह के पोस्ट को रि-पोस्ट किया है.

    6. ‘ये पोस्ट डिलीट करो और…’, रेलवे कर्मचारी की मौत की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद BJP ने राहुल गांधी से उठाई ये बड़ी मांग

    कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल में ही बिहार (Bihar) में शंटिंग की दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी (Railway Employees) की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा था. वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि किसी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है.


    7. दिल्ली में कनाडाई दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन, ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले का विरोध

    दिल्ली (Delhi) स्थित कनाडा (Canada) उच्चायोग (High Commission) के सामने रविवार को हिंदू (Hindu) और सिख संगठनों (Sikh Organizations) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कनाडा के ब्रैंपटन में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद किया गया, जिसमें खालिस्तान समर्थक समूह ने मंदिर के बाहर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था. इस घटना के बाद दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कनाडाई मिशन के सामने सुरक्षा बढ़ाई गई, जिसमें दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की. हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के प्रदर्शनकारी कनाडाई उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स को गिराने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने “हिंदू और सिख एक हैं” और “भारत अपने मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा” जैसे नारे लगाए.

    8. उत्तरी गाजा में गड़गड़ाई इजरायली मिसाइलें, कम से कम 32 लोगों की मौत

    इजरायली सेना (Israeli Army) ने रविवार को उत्तरी गाजा (Northern Gaza) के एक शरणार्थी शिविर पर एक और भीषण हवाई हमला (Fierce Air Raid) किया। इस हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल (Injured) हुए हैं। गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ.फदल नईम ने बताया कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इजरायल ने यह हमला जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किया। हमले को लेकर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने कहा कि रविवार को भोर में यह हमला उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में एक घर पर हुआ। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।


    9. जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, स्पेशल फोर्सेस का 1 जवान शहीद, कई आतंकी घिरे

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले 15 घंटे में एनकाउंटर की तीन घटनाएं सामने आई हैं. इसमें एक ओर जहां सुरक्षाबलों ने सोपोर (Sopore) में एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं, किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. तीनों एनकाउंटर की सिलसिलेवार तरीके से बात करें तो पहला एनकाउंटर श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुआ. यहां दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे, कई घंटों तक ऑपरेशन चला. लेकिन थोड़ी देर पहले ये ऑपरेशन रोक दिया गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि आतंकवादी ज़बरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं. दूसरा एनकाउंटर- किश्तवाड़ में हुआ. यहां सुदूर जंगल में आतंकवादी छिपे हुए थे, लेकिन इस मुठभेड़ में नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या के बाद तलाश तेज कर दी गई है. इसके अलावा तीसरा एनकाउंटर सोपेर में हुआ था, जहां एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया था.

    10. कनाडा पुलिस ने भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को किया गिरफ्तार

    कनाडा पुलिस (canada police) ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला (India’s most wanted gangster Arsh Dala) को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में 27-28 नवंबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है, जिसमें वो खुद भी मौजूद था. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गैंगस्टर अर्श डाला हिंदुस्तान से फरार होने के बाद अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. पंजाब के फरीदकोट में रविवार सुबह उसके उसके दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये गुर्गे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल रहे हैं. इन दोनों शूटरों ने गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इसकी जानकारी दी है.

    Share:

    इस उम्र के बाद कम होने लगती है पुरुषों की फर्टिलिटी

    Mon Nov 11 , 2024
    स्पर्म पर हुए एक शोध के मुताबिक, 40 साल की उम्र के बाद पुरुषों की फर्टिलिटी (fertility) का स्तर घटने लगता है. खराब जीवनशैली का असर पुरुषों के स्पर्म की गुणवत्ता पर भी हो रहा है. इसे लेकर एक वर्ल्ड लीडिंग IVF क्लीनिक ने करीब 40 हजार से ज्यादा स्पर्म टेस्ट का विश्लेषण किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved