• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, स्पेशल फोर्सेस का 1 जवान शहीद, कई आतंकी घिरे

  • November 10, 2024

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले 15 घंटे में एनकाउंटर की तीन घटनाएं सामने आई हैं. इसमें एक ओर जहां सुरक्षाबलों ने सोपोर (Sopore) में एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं, किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. तीनों एनकाउंटर की सिलसिलेवार तरीके से बात करें तो पहला एनकाउंटर श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुआ. यहां दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे, कई घंटों तक ऑपरेशन चला.

    लेकिन थोड़ी देर पहले ये ऑपरेशन रोक दिया गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि आतंकवादी ज़बरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं. दूसरा एनकाउंटर- किश्तवाड़ में हुआ. यहां सुदूर जंगल में आतंकवादी छिपे हुए थे, लेकिन इस मुठभेड़ में नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या के बाद तलाश तेज कर दी गई है. इसके अलावा तीसरा एनकाउंटर सोपेर में हुआ था, जहां एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया था.


    बता दें कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ आज सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने केशवान जंगल में आतंकवादियों को रोका. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तभी दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. पहले अधिकारियों ने कहा था कि शुरुआती गोलीबारी में 4 सैन्यकर्मी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की हालत “गंभीर” बताई गई. हालांकि इस एनकाउंटर में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है. जबकि 4 सैनिक घायल हो गए हैं.

    बात श्रीनगर मुठभेड़ की करें तो यहां जबरवान वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

    मध्य कश्मीर डीआईजी राजीव पांडे ने कहा कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के देखे जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि, दुर्गम इलाका होने के कारण सटीक स्थान का पता नहीं चल पाया है. हमारे जवानों पर भी फायरिंग हुई है. घेराबंदी बढ़ा दी गई है. बता दें कि ये ऑपरेशन अब रोक दिया गया है, बताया जा रहा है कि आतंकवादी ज़बरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं.

    इससे पहले शनिवार (9 नवंबर) की रात सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया था. कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा था कि बारामुला के सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था, इस पर एक्शन लिया गया. पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. जवाबी गोलीबारी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.

    Share:

    यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला, ड्रोन स्ट्राइक से दहला मॉस्को, कई एयरपोर्ट बंद

    Sun Nov 10 , 2024
    नई दिल्ली। साल 2022 से रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर जमकर हवाई हमले कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Ukraine President Vladimir Putin) के किले में जमकर तबाही मचाई। यूक्रेन का यह अबतक तक सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved