• img-fluid

    दिल्ली में प्रदूषित हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं; इस बार ठंड भी देर से आने के आसार

  • November 10, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)के लोगों को अगले छह दिन तक प्रदूषित हवा (Polluted air)से राहत मिलने की उम्मीद(Hope to get relief) नहीं है। शनिवार को लगातार 11वें दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Average Air Quality Index)300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। यहां की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर ढाई गुना से भी ज्यादा बना हुआ है। वहीं, इस बार ठंड देर से आने के आसार हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा है। यह जलवायु परिवर्तन का असर है। दूसरी ओर राजधानी के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय वायुमंडल में गहरी धुंध देखी जा रही है। इसमें धुएं और प्रदूषण के कण भी मौजूद हैं। इस धुंध के चलते दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हो रहा है।

    दमघोंटू हवा के चलते लोग सांस लेने में परेशानी, नाक, आंख और गले में जलन जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को यह सूचकांक 380 के अंक पर रहा था।


    मानकों से दोगुना प्रदूषण : मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर की हवा में शनिवार की शाम चार बजे पीएम 10 का स्तर 262 और पीएम 2.5 का स्तर 149 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। यानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में मानकों से ढाई गुने से भी ज्यादा प्रदूषण मौजूद है।

    भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले छह दिनों के बीच हवा की गति आमतौर पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है।

    तापमान थोड़ा ज्यादा रहने का अनुमान

    अगले पांच-छह दिन के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने का अनुमान है। हालांकि, सुबह के समय अब हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। दिल्ली में अच्छे मॉनसून के बावजूद इस बार जाड़े की अभी कायदे से शुरुआत नहीं हुई है। अक्टूबर का महीना दिल्ली में 73 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा था। अब नवंबर में भी गर्मी महसूस हो रही है।

    सामान्य नहीं रहा पारा

    इस महीने के अभी तक के नौ दिन में से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे आया हो। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध दिख रही है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल रही है

    Share:

    मोहन सरकार का लाडो अभियान: विवाह पत्रिका में लिखना होगा वर वधु की विवाह योग्य विधि अनुरूप उम्र मान्य है

    Sun Nov 10 , 2024
    सागर। यदि आप अपने बच्चों का विवाह करने जा रहे हैं तो जरा ध्यान दीजिए! अब शादी की आमंत्रण पत्रिका में वर-वधु के बालिग होने का उल्लेख करना होगा। यदि शासन की चली तो आपको अब कैटर्स, धर्मगुरू, बैंडबाजे, टेंटवालों, होटल वालों को भी वर-वधु के आयु प्रमाण—पत्र की कापी देना होगा। एमपी की मोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved