• img-fluid

    नासा के मिशन में मदद करेगी मस्क की कंपनी, स्पेसएक्स मंगल की ऑरबिट में लगाएगा खास सैटेलाइट

  • November 10, 2024

    नई दिल्‍ली । एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी अब मंगल ग्रह (Mars Planet) से संपर्क में अहम भूमिका निभाने जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक भी हुई। इसके मुताबिक यह स्टारलिंक (Starlink) की तर्ज पर तैयार किया जाएगा और नासा (NASA) के मंगल मिशन (Mars Mission) में मदद करेगा। मीटिंग को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक स्पेसएक्स मंगल की ऑरबिट में कई सैटेलाइट लगाएगा। इन सैटेलाइट्स की मदद से जमीन से मंगल की सतह तक निगरानी बेहद आसान हो जाएगी। यह मंगल के राज खोलने में काफी मददगार होगा।


    इतना ही नहीं, स्टारलिंक धरती और मंगल के बीच कम्यूनिकेशन और तेजी से डाटा ट्रांसफर के लिए एडवांस सिस्टम भी तैयार करेगा। हाई-स्पीड डेटा रिले सिस्टम 1.5 खगोलीय इकाइयों में 4 एमबीपीएस या उससे अधिक कम्यूनिकेट करने में सक्षम होगा, जो धरती और मंगल के बीच की दूरी है। इस नेटवर्क के जरिए मंगल और धरती के बीच रियल टाइम में डाटा और इमेज भेजने में आसानी होगी। इसके अलावा मंगल ग्रह पर भविष्य में चलने वाले मिशन के लिए भी यह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    एलन मस्क ने खुद एक्स पर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहाकि इसका असली मकसद इस तरह के काफी दूर स्थित ग्रहों पर डाटा ट्रांसफर की स्पीड को बढ़ाना है। उन्होंने लिखा कि वास्तव में यह पहला कदम है। धरती और मंगल के बीच ट्रांसफर की रफ्तार बढ़ाने के लिए और ज्यादा स्पीड की जरूरत होगी। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है। लोगों ने इसे किसी साई-फाई मूवी जैसा बताया है।

    Share:

    बुलडोजर जस्टिस मंजूर नहीं, कहीं सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता, अपने आखिरी जजमेंट में बोले CJI डी वाई चंद्रचूड़

    Sun Nov 10 , 2024
    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सीजेआई (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने अपने कार्यकाल के आखिरी फैसले में ‘बुलडोजर जस्टिस’ (Bulldozer justice) की कड़ी निंदा की. सीजेआई ने कहा कि ‘कानून के शासन के तहत बुलडोजर न्याय बिल्कुल अस्वीकार्य है. अगर इसे अनुमति दी गई तो अनुच्छेद 300ए के तहत संपत्ति के अधिकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved