• img-fluid

    जस्टिन ट्रूडो ने भारत के आरोपों को स्वीकारा, बोले- कनाड़ा में है खालिस्तानी समर्थक

  • November 09, 2024

    ओटावा। कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने कनाडा (Canada) में खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters) की मौजूदगी की बात को स्वीकार किया है। ट्रूडो ने हालांकि कहा कि ये लोग कनाडा में सिख समुदाय का सम्पूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। उनका यह बयान भारत के उस रुख को सही ठहराता है जिसमें भारत (India) ने आरोप लगाया था कि कनाडा सरकार (Government of Canada) खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) तत्वों को पनाह दे रही है।


    जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के समर्थकों के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा, “कनाडा में खालिस्तान के समर्थक हैं, लेकिन वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। इसी तरह कनाडा में मोदी सरकार के समर्थक भी हैं, लेकिन वे सभी हिन्दू कनाडाई लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।” यह बयान उन्होंने ओटावा के पार्लियामेंट हिल में दिवाली समारोह के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए दिया।

    ट्रूडो के इस बयान से भारत और कनाडा के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच स्थिति और जटिल हो गई है। तनाव की शुरुआत तब हुई थी जब जस्टिन ट्रूडो ने हर्डीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया था। यह घटना 2023 के जून में हुई थी। निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोलियों से मारा गया था।

    इससे पहले, सितंबर 2023 में कनाडा और भारत के बीच रिश्ते और भी खराब हो गए थे। कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त को निज्जर की हत्या की जांच में एक “रुचि रखने वाला व्यक्ति” बताया। इसके जवाब में भारत ने इस आरोप को सख्त तरीके से नकारा और कनाडा के साथ अपने रिश्तों को और अधिक ठंडा कर दिया। ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुला लिया और छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।

    भारत के विदेश मंत्रालय ने कई बार कहा है कि कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का कोई ठोस सबूत साझा नहीं किया है। भारत ने बार-बार इस संबंध में जानकारी की मांग की थी। मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ट्रूडो पर वोट बैंक राजनीति करने का आरोप भी लगाया और यह भी कहा कि कनाडा सरकार ने अपनी जमीन पर खालिस्तानी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।

    भारत और कनाडा के बीच यह तनाव बढ़ता जा रहा है। खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर दोनों देशों के संबंधों में और भी जटिलताएं आ सकती हैं।

    Share:

    50वें CJI चंद्रचूड इन महत्वपूर्ण फैसलों और अपने बेबाक अंदाज के लिए किए जाएंगे याद

    Sat Nov 9 , 2024
    नई दिल्ली। दो साल से अधिक समय तक भारत (India) के 50वें मुख्य न्यायाधीश पद (50th Chief Justice post) पर रहे डी.वाई. चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) अपने बेबाक अंदाज (Outspoken style), न्यायिक सुधारों (Judicial reforms), राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक समेत कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए जाने जाएंगे। चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे। दो दिन सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved