भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनावों (Madhya Pradesh by-elections) के लिए प्रचार अब आखिरी दौर में है, बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) दोनों ने चुनाव में जीत के लिए अपनी ताकत झोंक दी है, और दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. राज्य की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होना है.
शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद बुधनी सीट खाली हुई थी जिस पर अब पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैदान में हैं, जिनके सामने कांग्रेस के राजकुमार पटेल की चुनौती है. वहीं विजयपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस की मुकेश मल्होत्रा हैं .
बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही तरफ से बड़े नेता प्रचार के लिए दोनों सीटों पर जुटे हैं. बुधनी में शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कई मंत्री लगातार प्रचार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस की तरफ से भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े नेता लगातार कर रहे हैं.
हाल ही में जीतू पटवारी ने दावा किया की विजयपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस 50,000 वोटों से अधिक के अंतर से जीत हासिल करेगी, जिस पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी. कांग्रेस पहले भी चुनाव में बड़े-बड़े दावे करती रही है और नतीजा सब ने देखा है.
कुल मिलाकर प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है, बीजेपी के सामने बड़ी अंतर से दोनों सीटें जीतकर अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी खोई हुई जमीन और आत्मविश्वास हासिल करना चाहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved