• img-fluid

    पार्टी कार्यकर्ता कमर कसकर विधानसभा चुनाव में जुट जाएं – आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

  • November 08, 2024


    नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता (Party Workers) विधानसभा चुनाव में (In the Assembly Elections) कमर कसकर जुट जाएं (Should gear up and get Ready) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी करते हुए उनसे अपील की है कि विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक आ गया है और वह अब फुल टाइम इस काम में लग जाएं, इसके लिए उन्‍हें अपने काम से एक-दो महीने की छुट्टी ही क्यों न लेनी पड़े।


    अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह जब से जेल से बाहर आए हैं ,तब से लगातार सबसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं। कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिनसे वह नहीं मिल पाए हैं और जब वह जनता के बीच जाते हैं, तो अपने कार्यकर्ताओं की नम आंखों को देखकर उन्हें आम आदमी पार्टी के एक परिवार होने का एहसास होता है।
    केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अगर दिल्ली से बाहर हैं, तो यहां आ जाएं और अपने किसी रिश्तेदार या मित्र के घर एक दो महीने के लिए रुक जाएं और अगर वह दिल्ली में हैं, तो अपने कामकाज से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले लें और अगर छुट्टी नहीं ले सकते, तो प्रतिदिन कुछ घंटे पार्टी के लिए निकालें और अगर ऐसा भी नहीं हो सकता, तो हफ्ते में कुछ घंटे पार्टी के लिए निकाल कर चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दें।

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता समय निकालकर पार्टी के काम में लगें। उन्हें पार्टी की तरफ से काम बताए जाएंगे। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उन्हें किसी बात पर गुस्सा आए, तो वह श्री राम का नाम लें, उनका गुस्सा ठंडा हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दूसरे धर्मों के लोग अपने-अपने भगवान का नाम ले सकते हैं, इससे शांत‍ि म‍िलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है, इसके लिए तन मन धन से जुट जाओ।

    आप नेता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं जेल में था, तो मैंने बाबा साहब के जीवन पर काफी अध्ययन किया। आज उनके लिए मेरे दिल में जो भाव है, उन्हें व्यक्त करना चाहता हूं। “रुतबा जो मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है, यह सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है, औरों को जो मिला है वह मुकद्दर से मिला है, मुझे तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है।” “न जिंदगी की खुशी न मौत का गम, जब तक है दम जय भीम कहेंगे हम।” अपनी इन लाइनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताने की बात की है और कहा है कि हम जीतेंगे।

    Share:

    छठ महापर्व के समापन पर सभी को बधाई दी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने

    Fri Nov 8 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) ने छठ महापर्व के समापन पर (On the conclusion of Chhath Festival) सभी को बधाई दी (Congratulated Everyone) । इस महापर्व को मनाने के लिए दिल्ली में भी सरकार ने जगह-जगह छठ घाट बनाए थे और तैयारी की थीं । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved