एम्सटर्डम। एम्सटर्डम (Amsterdam) में फुटबाल मैच (Football Match) के दौरान बड़ा बवाल होने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां फुटबाल प्रशंसक यहूदियों (Yahudiyo) को निशाना बनाकर हमला किया गया। इसमें कई इजरायली घायल (Israeli Wounded) हो गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इजरायली समर्थकों पर हमला किया, जिसके बाद 5 लोग घयाल हो गए। उन्हें पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि इस घटना के संबंध में 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बृहस्पतिवार रात हुई हिंसा में घायल हुए लोगों और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। इससे पहले एम्सटर्डम की महानगरपालिका, पुलिस और अभियोजन कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच खेला गया यूरोपा लीग का मैच बहुत ही व्यवधानपूर्ण रहा, जिसमें मैकाबी के समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा की कई घटनाएं हुईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved