• img-fluid

    सवारी को लेकर दो ऑटो चालकों में चाकूबाजी… 7 वार किए

  • November 08, 2024

    • महाकाल लोक की पार्किंग में पुलिस चौकी नहीं होने के कारण आए दिन हो रहे हैं विवाद-घायल अस्पताल में भर्ती

    उज्जैन। महाकाल लोक की पार्किंग में कल शाम दो ऑटो चालक सवारी बैठाने की बात को लेकर आपस में झगड़ लिए। इस दौरान एक ऑटो चालक ने दूसरे पर चाकू से सात वार किए और उसे घायल कर दिया। अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। महाकाल लोक पार्किंग में पुलिस चौकी नहीं होने से अक्सर इस तरह की वारदातें हो रही हैं।



    महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम उज्जैनिया निवासी शिवपाल सिंह ऑटो रिक्शा चलाता है। वह महाकाल लोक की पार्किंग से गाड़ी में सवारी भरने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वहाँ पर कोट मोहल्ला निवासी अजहर उर्फ अज्जू पिता छोटू कुरैशी भी आ गया। अजहर भी ऑटो रिक्शा चलाता है। सवारी बैठाने पर आरोपी अजहर ने शिवपाल से कहा कि तू हमारे क्षेत्र से सवारी क्यों बैठा रहा है। इस बात पर विवाद शुरू हो गया और अजहर ने चाकू से शिवपाल पर हमला करना शुरू कर दिया और उसे 7 बार चाकू मारे तथा घायल हालत में छोड़कर वहाँ से भाग निकला। हमला होते ही मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर आई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन वह अब तक फरार है तथा उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अजहर अपराधिक टाईप का व्यक्ति है।

    पार्किंग असामाजिक तत्वों के कब्जे में, चौकी बनना जरुरी
    उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक पार्किंग में आसपास के अपराधियों ने डेरा जमा रखा है और यहाँॅ अवैध वसूली का धंधा जमा रखा है। वाहन खड़े करने वाले श्रद्धालु हो या अन्य वाहन चालक गुंडों द्वारा उन्हें धमकाकर रुपयों की मांग की जाती है। पिछले दिनों भी रतलाम के श्रद्धालु से तीन बदमाशों ने 2 हजार रुपए की मांग करते हुए विवाद कर मारपीट की थी, इसके पहले इंदौर निवासी माँ-बेटे के साथ भी चार बदमाशों ने मारपीट की थी। महाकाल लोक बनने के बाद यहाँ पर थाना बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन अब तक थाना तो क्या यहां पुलिस चौकी भी स्थापित नहीं हो पाई है जिसके कारण यहाँ हर दिन अराजकता का माहौल बना रहता है और अपराधी यहाँ खुलेरूप से लोगों को रंगदारी दिखाते हैं। अब तक यहां 10 से अधिक वारदातें हो चुकी हैं और पुलिस अधिकारियों को यहाँ तत्काल पुलिस चौकी स्थापित कर पुलिस बल लगाना चाहिए।

    आज से महाकाल क्षेत्र में चैकिंग अभियान
    कल शाम हुई चाकूबाजी की घटना के बाद आज सुबह एसपी प्रदीप शर्मा ने निर्देश दिए कि शहर के सभी ऑटो चालकों के अपराधिक रिकार्ड और दस्तावेज जांचें जाएं। कई ऑटो रिक्शा चालक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और हथियार लेकर घूमते हैं। इसके अलावा शहर में भी आज से ऑटो रिक्शा चालकों की तलाशी ली जाएगी।

    Share:

    IIT इंदौर का कमाल, बनाई ऐसी टेक्नोलॉजी कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों में नहीं होगा ब्लास्ट

    Fri Nov 8 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आईआईटी इंदौर (IIT Indore) ने एक नया टेक्नोलॉजी (Technology) विकसित किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की बैटरियों (Batteries) को ज्यादा सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला बना सकती है. इस टेक्नोलॉजी का नाम नोवेल फेज-चेंज कंपोजिट (Novel Phase-Change Composites है. इसे आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर संतोष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved