इन्दौर। कल पीथमपुर (Pithampur) औद्योगिक नगरी में एक तरफ किसान (Farmer) जहां लॉजिस्टिक पार्क, इकोनॉमिकल कॉरिडोर सहित बुधनी रेलवे ट्रैक (Budhni Railway Track) के लिए किसान अपनी उपजाऊ जमीन (Fertile Ground) के अधिग्रहण के विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, उधर प्रशासन की टीम जमौदी गांव (Jamoudi Village) में किसानों की जमीन पर कब्जा लेने पहुंच गई। जमीन पर तार फेंसिंग के लिए खंभे गाडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी।
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि कल हम सब किसान प्रशासन से अनुमति लेकर पीथमपुर एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उधर प्रशासन के साथ औद्योगिक विकास निगम इंदौर की टीम लॉजिस्टिक पार्क के लिए जमौदी गांव में किसानों की जमीन पर कब्जा करने पहुंच गई। जैसे ही यह खबर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों को लगी तो आधे किसान जमौदी की तरफ दौड़े।
वहां देखा कि प्रशासन की टीम मौके पर पूरी तैयारी के साथ मौजूद थी और जमीन पर तार फेंसिंग के लिए खंभे गाडऩे का काम जारी था। किसानों ने इसका विरोध किया, मगर उनकी एक न चली। इस मामले में औद्योगिक विकास निगम इंदौर के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि जो किसान लॉजिस्टिक पार्क के लिए सहमति से जमीन दे चुके हैं हम वहां पर तार फेंसिंग करवा रहे हैं, इसलिए हम वहां गए थे। मौके पर जब एसडीएम को पीथमपुर में किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचे और किसानों से ज्ञापन लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved