• img-fluid

    इंदौर एयरपोर्ट देश के टॉप-5 हवाई अड्डों में शामिल

  • November 07, 2024

    इंदौर: एसीआई यानि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (Airports Council International) की सर्विस क्वालिटी की तीसरी तिमाही की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिग (Indore Airport Ranking) में जबरदस्त सुधार हुआ है. इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) 12वें नंबर से चौथे नंबर पर आया है. यह सर्वे देशभर के 15 एयरपोर्ट पर किया गया है. सर्वे के आधार पर पहले नंबर पर 4.93 रेंटिग के साथ चेन्नई, दूसरे नंबर पर गोवा, तीसरे पर कोलकाता और चौथे नंबर पर इंदौर है.

    हर तीन महीने में एसीआई यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी जारी करता है. इससे पहले इस साल की पहली तिमाही और दूसरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट 12वें नंबर पर रहा था. वहीं पिछले साल की आखिरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट 7वें स्थान पर था.


    इंदौर एयरपोर्ट पहले, दूसरे,तीसरे नंबर के बाद अब चौथे नंबर पर है. एक साल में तीन बार तिमाही रेटिंग 4 बार जारी होती है. वहीं साल में एक बार वार्षिक रेटिंग जारी होती है. साल 2023 की रेटिंग में इंदौर एयरपोर्ट देश के 15 एयरपोर्ट में पहले नंबर पर था. 2023 के जनवरी से मार्च में तीसरे नंबर, अप्रैल से जून तिमाही में पहले नंबर, और जुलाई से सितंबर में इंदौर दूसरे नंबर पर था.

    एयरपोर्ट पर पहुंचने में आसानी , टर्मिनल तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड, एयरपोर्ट तक पहुंचने तक टैक्सी का किराया, चेक इन ढूंढ़ने में आसानी, प्रतीक्षा समय, चेक इन में मदद और शिष्टाचार, सुरक्षा स्क्रीनिंग में आसानी, वेटिंग टाइम, सीमा-पासपोर्ट नियंत्रण पर प्रतीक्षा, रेस्टोरेंट-बार सुविधा और मूल्य, शॉप और मूल्य, गेट पर प्रतीक्षा टाइम , रास्ता ढूंढने में आसानी, लाइट की जानकारी-उपलब्धता , टर्मिनल में चलने की दूरी, लाइट कनेक्शन में आसानी, सभी स्टाफ का व्यवहार, वाई-फाई गुणवत्ता, चार्जिंग स्टेशनों की गुणवत्ता.

    Share:

    महाराष्ट्र की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है - राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार

    Thu Nov 7 , 2024
    मुंबई । राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार (NCP (SP) chief Sharad Pawar) ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता (The People of Maharashtra) मौजूदा सरकार से (With the Current Government) त्रस्त हो चुकी है (Are Fed up) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि महाअघाड़ी की जीत का उन्हें पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved