• img-fluid

    रेत कारोबारी रोजगार दे रहे तो नेताओं को दिक्कत क्यों..?

  • November 07, 2024

    • रेत कारोबार के समर्थन में सड़क पर उतरे तीन पंचायतों के सपंच व ग्रामीण

    जबलपुर/शहडोल। आमतौर पर रेत के उत्खन कर परिवहन का विरोध करते देखा या सुना होगा, लेकिन शहडोल में ठीक इसके उलट रेत के कारोबार के समर्थन में तीन पंचायतों के सरपंच सहित ग्रामीण सड़क पर उतरकर रेत के कारोबार का समर्थन कर नेताओं का विरोध किया है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत चंदपुर पंचायत के लुकामपुर कुनूक नदी में ग्लोबल सहकार कंपनी की रेत खदान ठेका है।


    उक्त खदान में क्षेत्र के ग्रामीण बेरोजगारो को युवाओं को रोजगार दिया है, जो कि क्षेत्र के कुछ नेताओं को यह नागवारा गुजरा रहा, जिसका कुछ कथित नेता विरोध करते हुए रेत की खदान को बंद कराने में आमादा है। इसी बात से नाराज ग्राम पंचायत कोलुहा सरपंच धन्नू कोल, भोगडा पंचायत सरपंच नागेश्वरी सिंह, चंदपुर पंचायत सरपंच शिव प्रसाद सहित ग्रामीणों ने रेत खदान के समीप नेताओं की इस हरकत का विरोध किया, वहीं आदिवासी सरपंचों ने बताया कि पेशा एक्ट के तहत प्रस्ताव पास करा खदान स्वीकृत के लिए भेजा था, अब जब खदान चालू हो गई पीएम आवास व अन्य विकास कार्यों के लिए रेत लगभग फ्री में मिल रही है तो कथित नेताओं के पेट दर्द क्यों हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो खदान संचालक क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दे रही उस रेत खदान को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे।

    Share:

    उज्जैन-बदनावर फोरलेन हो जाएगा इसी माह शुरू..गुजरात का सीधा ट्राफिक पहुँचेगा उज्जैन

    Thu Nov 7 , 2024
    शासन द्वारा कार्य पूर्ण करने की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ाई गई-मार्ग पर 12 मेजर पुल बनाए गए कार 100 और भारी वाहन 80 किमी प्रति घंटा से दौड़ेंगे-खरसौद खुर्द में टोल प्लाजा लगभग बन गया उज्जैन। बदनावर से उज्जैन फोरलेन निर्माण कार्य पूरा होने में करीब एक माह और लगेगा। अक्टूबर माह में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved