• img-fluid

    पिसनहारी मढिय़ा से तिलवारा बाईपास तक बनेगी 6 लाईन सड़क

  • November 07, 2024

    • मंत्री राकेश सिंह ने लगभग 50 करोड़ की दो सड़कों का किया भूमिपूजन

    जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पश्चिम विधानसभा में लगभग 50 करोड़ रूपये से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन किया। जिसमें पिसनहारी की मढिय़ा से तिलवारा बाईपास तक 39 करोड़ 72 लाख रूपये से बनने वाली 5.07 किलोमीटर लम्?बी 6 लाईन सड़क तथा आईटाइप क्वार्टर से धनवंतरी नगर तक 10 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1.10 किलोमीटर लम्?बी फोर लेन सड़क शामिल है।



    मेडिकल चौराहे एवं धनवंतरी नगर चौराहे पर आयोजित इन सड़कों के भूमिपूजन समारोहों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार विकासको लेकर संकल्पित है और पश्चिम विधानसभा को विकास के मामले में एक आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। इसके साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि अब जबलपुर में इंदौर-भोपाल जैसे महानगरों की तरह विकास के कार्य हो रहें है। प्रदेश के सबसे बड़ा फ्लाई ओव्हर जबलपुर में निमार्णाधीन है। इस फ्लाई ओव्हर में 193 मीटर लम्बा केबल स्टे ब्रिज भी बनाया जा रहा है जो रेल्वे लाईन के ऊपर बनने वाला देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज है।

    कटंगा फ्लाई ओव्हर का लोकार्पण जनवरी-फरवरी में-
    मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कटंगा फ्लाई ओव्हर का लोकार्पण जनवरी या फरवरी में प्रस्तावित है। इसके साथ ही जबलपुर में चार और नए फ्लाई ओव्हर बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़ी 118 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड भी जबलपुर में बनाई जा रही है, इसमें दो लॉजिस्टिक पार्क और एक आइकॉनिक ब्रिज भी बनाया जा रहा है। यह रिंग रोड जबलपुर के विकास को एक नई दिशा देगा।

    गुणवत्ता से समझौता नहीं
    लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सड़कों एवं विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी तथा गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि कोई ठेकेदार लापरवाही करता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ उसे ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। भूमिपूजन के इस कार्यक्रमों में नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, अभय सिंह, कौशल सूरी, पार्षद नीतू कटारे, अंजू भार्गव सहित मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

    Share:

    परिवहन मंत्री को बुलाओ... हाथ में पट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा ड्राइवर

    Thu Nov 7 , 2024
    लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सपा (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के आवास के बहार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स हाथ (Hand) में पेट्रोल (Petrol) लेकर मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) पर चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम राजीव सैनी है और वह परिवहन विभाग (Transport Department) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved