• img-fluid

    27 साल से जल रही थी बदले की आग, बनारस के फैमिली मर्डर केस की गुत्थी नहीं सुलझी

  • November 07, 2024

    वाराणसीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी जिले (Varanasi District) के भदैनी इलाके में हुए शराब कारोबारी (Liquor Merchant) समेत पूरे परिवार (Family) की हत्या (Murder) का हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री केस (Case) अभी तक सॉल्व नहीं (Not Solved) हुआ है. पुलिस सूत्रों की माने तो तीन संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही पुलिस की और टीम शूटरों की तलाश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के आसनसोल गई हुई हैं. पुलिस मुताबिक शूटरों का लोकेशन इन प्रदेशों में मिला है. वाराणसी पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर लिया जाएगा.

    वाराणसी का हाई प्रोफाइल फैमिली शराब कारोबारी राजेंद्र समेत उसके पूरे परिवार की हत्या का मामला आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते मंगलवार सुबह 11:00 बजे के आसपास अचानक शराब कारोबारी राजेंद्र की पत्नी नीतू और उसके दो बेटे नवेंद्र और सुरेंद्र समेत बेटी गौरंगी की बॉडी मिली. पहले शक शराब कारोबारी राजेंद्र पर गया, की उसी ने पत्नी समेत अपने बच्चों की हत्या कर दी है. लेकिन दोपहर बाद शराब कारोबारी राजेंद्र की बॉडी भी मिल गई. इसके बाद प्रॉफेशनल शूटर को सुपारी देकर पूरे परिवार की एक साथ हत्या कराने का मामला निकल कर सामने आया.

    वारदात को 72 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक कातिल का खुलासा नहीं कर पाई है. सूत्र बताते हैं कि इस मामले में वाराणसी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की 3 टीम महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और तमिलनाडु प्रोफेशनल शूटर की तलाश में गयी है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा कर देगी.

    पुलिस सूत्र बताते हैं कि मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र के भतीजे जुगनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है. दूसरा भतीजा विक्की फरार है और उसकी तलाश पुलिस कर रही है. जुगनू के अलावा भी पुलिस ने दो और को हिरासत में ले रखा है और इन्हीं के निशान देही पर स्थानीय पुलिस प्रदेश से बाहर प्रोफेशनल शूटर कलर को गिरफ्तार करने के लिए गई है. इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन जैसे-जैसे आगे बढ़ा मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र और उसके पूरे परिवार की हत्या की कड़ी उसी के परिवार के दूसरे सदस्यों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आई.


    पुलिस की जांच की सुई मृतक राजेन्द्र के दोनों भतीजे विक्की और जुगनू की तरफ घूम गयी. विक्की तो फरार हो गया लेकिन सूत्र बताते है कि जुगनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र पर 27 साल पहले अपने भाई और पिता का हत्या का आरोप लग चुका है, जेल भी जा चुका है. साल 1997 में मृतक राजेन्द्र जमानत पर बाहर आया था. मृतक राजेन्द्र की मां और आरोपी दोनों भतीजे की दादी ने कहा था कि दिवाली वाले दिन ही वह पूरे परिवार की हत्या कर देना चाहता था, विक्की आया था, उससे बातचीत हुई थी. मैंने विक्की से कहा था कि मेरा एक ही बेटा बचा है इसलिए छोड़ दो.

    सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने जब मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र के दूसरे भतीजे विक्की का मोबाइल सीडीआर खंगाला. तब मालूम चला कि विक्की मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र की पहली पत्नी के नंबर पर वारदात वाली रात कई बार बात किया था. दरअसल, मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र का पूरा जीवन विवाद और चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के मुताबिक मृतक शराब कारोबारी राजेंद्र पर अपने भाई और पिता का हत्या का आरोप लग चुका है. मृतक राजेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था और दूसरी पत्नी नीतू जो कि पहले उसका किराएदार हुआ करती थी, उससे लव मैरिज शादी की थी. पहली पत्नी से भी उसके संतान थे और दूसरी पत्नी से उसके तीन संतान थे.

    दूसरी पत्नी मृतक नीतू से भी उसके रिश्ते ठीक नहीं थे. अपने मोहल्ले के लोगों से वह संपर्क में नहीं रहता था, उसके 30 से ज्यादा किराएदार थे और किराए का पैसा समय पर न देने पर मृतक राजेंद्र लगातार बुरा भला भी उन्हें कहा करता था. मृतक की दूसरी पत्नी नीतू से भी उसकी नहीं बनती थी लिहाजा मृतक नीतू अपने बच्चों के साथ और सासू मां के साथ भदैनी के घर पर रहती थी.

    अपने अटूट संपत्ति, पारिवारिक कलह और शादीशुदा जिंदगी को लेकर लगातार भदैनी इलाके के लोग मृतक राजेन्द्र की चर्चा अक्सर किया करते थे, आज उसकी और पूरे परिवार की हत्या के बाद पुलिस पर जल्द से जल्द मामले में खुलाशा करने का दबाव है. वाराणसी के भदैनी इलाके के धनाड्य लोगों में मृतक राजेन्द्र की गिनती होती थी. केवल मकान के किराए से लाखों की कमाई हर महीने मृतक राजेंद्र को हुआ करता था. इसके अलावा शराब का भी कारोबार वह चलाता था.

    Share:

    रेत कारोबारी रोजगार दे रहे तो नेताओं को दिक्कत क्यों..?

    Thu Nov 7 , 2024
    रेत कारोबार के समर्थन में सड़क पर उतरे तीन पंचायतों के सपंच व ग्रामीण जबलपुर/शहडोल। आमतौर पर रेत के उत्खन कर परिवहन का विरोध करते देखा या सुना होगा, लेकिन शहडोल में ठीक इसके उलट रेत के कारोबार के समर्थन में तीन पंचायतों के सरपंच सहित ग्रामीण सड़क पर उतरकर रेत के कारोबार का समर्थन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved