• img-fluid

    आकाश आनंद को चुनाव प्रभारी तो सतीश चंद्र मिश्रा स्टार प्रचारक, किस उलझन में फंसी है मायावती

  • November 07, 2024

    लखनऊ: कभी दलित राजनीति (Dalit Politics) की अगुवाई करने वाली बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) मौजूदा समय में न सिर्फ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं, बल्कि अपने उत्तराधिकारी और पार्टी को फिर से उसी मुकाम पर ले जाने की जद्दोजहद में जुटीं हैं, जहां से कांशीराम ने उन्हें कमान सौंपी थी. 2007 के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाली मायावती 2024 में सियासी हाशिए पर खड़ी हैं. 2012, 2014, 2017, 2019, 2022 और अब 2024 के आम चुनावों में पार्टी को बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पार्टी का जनाधार भी खिसक कर 10 फीसदी के नीचे आ चुका है. यही वजह है कि मायावती एक बार फिर नए सिरे से पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब पार्टी महाराष्ट्र और झारखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ रही है. वैसे तो बसपा का इतिहास उपचुनाव से दूरी का ही रहा है, लेकिन इसे सियासी मजबूरी कहें या फिर अस्तित्व बचाने की लड़ाई, इस बार मायवती ने यूपी की सभी 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इतना ही नहीं मायावती ने अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है तो यूपी उपचुनाव में सतीश चंद्र मिश्रा को स्टार प्रचारकों में आकाश आनंद से ऊपर रखकर नया सियासी दांव भी चला है. मायावती के इस दो दांव को लेकर सियासी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. मायावती के इस कदम को लेकर राजनीतिक पंडित अलग- अलग कयास लगा रहे हैं.

    दरअसल, मायावती की सियासी उलझन लाजमी भी है. पार्टी का गिरता जनाधार और परंपरागत दलित वोट बैंक में सेंधमारी के अलावा अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद के नेतृत्व क्षमता को बचाना भी मायावती की मजबूरी है. यही वजह है कि यूपी उपचुनाव में स्टारप्रचारकों की लिस्ट में मायावती के बाद सतीश चंद्र मिश्रा को जगह दिया गया है. उसके बाद तीसरे नंबर पर आकाश आनंद है. इसके दो मायने हैं, पहला यह कि यूपी उपचुनाव में मायावती सतीश चंद्र मिश्रा के साथ खुद कमान संभालना चाहती हैं. ताकि अगर उपचुनाव में पार्टी हारती है तो विफलता का श्रेय आकाश आनंद पर न जाए. इसके अलावा ब्राह्मण समाज को सन्देश देना चाहती है कि बसपा उन्हें तवज्जो दे रही है और पार्टी में उनका सम्मान है.


    आकाश आनंद (Akash Anand) को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाने के पीछे की मंशा भी ख़ास है. अगर पार्टी ने महाराष्ट्र में एक भी सीट जीत ली तो इसका श्रेय आकाश आनंद के सिर बंधेगा. वजह यह है कि महाराष्ट्र में दलितों की संख्या अच्छी खासी है. इसके अलावा कई दलित एक्टिविस्ट पॉलिटिकली एक्टिव भी हैं. अगर एक भी सीट पार्टी के खाते में आ गई तो आकाश आनंद के सब दाग धुल जाएंगे.

    यूपी में आकाश आनंद को पीछे रखने की एक वजह आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद भी हैं. चंद्रशेखर दलित राजनीति में उभरता चेहरा है. अगर मायावती यूपी उपचुनाव में आकाश आनंद को आगे करती हैं तो पूरा मामला चंद्रशेखर बनाम आकाश हो जाएगा. यह स्थिति राजनीति में नवागंतुक और मायावती उत्तराधिकारी आकाश आनंद के लिए सियासी तौर पर असहज करने वाली हो सकती है. लेकिन मौजूदा स्थिति में जब आकाश आनंद यूपी उपचुनाव से दूर हैं तो इस स्थिति में तुलना बसपा बनाम आजाद समाज पार्टी से होगी. वैसे तो उपचुनाव में बसपा को उम्मीदें ज्यादा नहीं है, लेकिन वह यह कहने की स्थिति में होगी कि आकाश आनंद तो महाराष्ट्र और झारखंड की जिम्मेदारी देख रहे थे.

    अब अगर सतीश चंद्र मिश्रा को आगे करने की है तो इसके पीछे की भी रणनीति भी बेहद खास है. दरअसल, यूपी में 22 फीसदी के करीब दलित वोटर हैं, जिसमे से 12 प्रतिशत जाटव वोटर हैं जो बसपा के कोर वोटर माने जाते हैं. इसके अलावा 12 फीसदी के करीब ही ब्राहम्ण मतदाता हैं. 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा को मिली जीत के पीछे भी सतीश चंद्र मिश्रा की सोशल इंजीनियरिंग थी. ऐसे में मायावती यह सन्देश देना चाहती है कि पार्टी दलितों के साथ ही ब्राह्मणों को न सिर्फ उचित नेतृत्व दे रही हैं, बल्कि उनका सम्मान भी हो रहा है.

    Share:

    पिसनहारी मढिय़ा से तिलवारा बाईपास तक बनेगी 6 लाईन सड़क

    Thu Nov 7 , 2024
    मंत्री राकेश सिंह ने लगभग 50 करोड़ की दो सड़कों का किया भूमिपूजन जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पश्चिम विधानसभा में लगभग 50 करोड़ रूपये से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन किया। जिसमें पिसनहारी की मढिय़ा से तिलवारा बाईपास तक 39 करोड़ 72 लाख रूपये से बनने वाली 5.07 किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved