• img-fluid

    इंदौर में जल्द खत्म होगा बरसों पुराना इंतजार, नए साल की शुरुआत में दौड़ेगी मैट्रो

  • November 07, 2024

    इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी (Economic Capital) कहे जाने वाले इंदौर (Indore) में मेट्रो रेल (Metro Rail) का बरसों पुराना इंतजार वर्ष 2025 की शुरुआत में खत्म हो सकता है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में शहर के गांधी नगर स्टेशन (Gandhinagar station) से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले खंड पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी। यहां सितंबर 2023 में इसका प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया गया था।


    ट्रायल पूरा होते ही सौंपी जाएगी रिपोर्ट
    अधिकारी ने बताया कि हम इस मार्ग पर नये साल की शुरुआत में मेट्रो रेल के वाणिज्यिक परिचालन के आगाज की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके लिए मार्ग पर हमारे अलग-अलग परीक्षण जारी हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ये परीक्षण पूरे होते ही मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। इसके बाद सीएमआरएस का दल इस मार्ग का निरीक्षण करके इंतजामों का जायजा लेगा।

    इनकी हरी झंडी मिलते ही शुरू होगा परिचालन
    अधिकारी ने बताया कि सीएमआरएस की हरी झंडी के बाद ही इस मार्ग पर मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शहर में मेट्रो रेल के स्टेशन इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि इनके जरिये छह डिब्बों की रेल चलाई जा सकती है। हालांकि शुरुआत में हम तीन डिब्बों की रेल चलाएंगे। यात्रियों की तादाद बढ़ने पर इसमें तीन और डिब्बे जोड़े जा सकते हैं।

    मैट्रो की क्षमता, लागत और गलियारे की लंबाई
    अधिकारी ने बताया कि मेट्रो रेल के एक डिब्बे में करीब 300 यात्री सफर कर सकते हैं जिनमें सीट पर बैठने वाले 50 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।

    Share:

    ट्रंप की जीत के साथ जुड़ेगा एक और ऐतिहासिक पल, अब उषा वेंस बनेंगी भारतीय मूल की ‘सेकंड लेडी’

    Thu Nov 7 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election)में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)की जीत के बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Vice Presidential Candidate)जेडी वेंस की जीत(JD Vance Wins) के साथ एक और ऐतिहासिक पल (Historical moment)सामने आया है। इस जीत के बाद जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस अब अमेरिका की पहली भारतीय मूल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved