img-fluid

6 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 06, 2024

1. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बुलडोजर ऐक्शन में जम्‍मू और कश्‍मीर के LG, दे दिए बड़े संकेत

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha)ने मंगलवार को चेतावनी (alert)दी कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों (those who shelter terrorists)के घरों को जमींदोज(houses razed to the ground) कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आतंकवाद के दोषियों के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा बल, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और लोग एकजुट हो जाएं तो एक साल में ही क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया हो सकता है। उप राज्यपाल ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी निर्दोष को नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई आतंकवादियों को पनाह देता है तो उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा। इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’

2. अवैध निर्माण के मामले में केजरीवाल के बगले की होगी जांच, BJP की शिकायत पर CVC ने मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission)ने फ्लैगस्टाफ रोड (Flagstaff Road)स्थित मुख्यमंत्री के बंगले (Chief Minister’s Bungalows)के पुनर्निर्माण में कथित अनियमितताओं(Alleged irregularities in reconstruction) पर सीपीडब्ल्यूडी(CPWD) से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को किया। फ्लैगस्टाफ रोड स्थित इस बंगले में ही अरविंद केजरीवाल बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री 9 साल तक रहे थे। बीजेपी इसे शीशमहल बताती है और जांच की मांग करती रही है। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी जांच पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सीएम आवास में अवैध निर्माण और वित्तिय अनियमितताओं की जांच को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पास भेजा है। तथ्यात्मक रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 14 अक्तूबर को सीवीसी को एक शिकायत दी थी। इसमें छह फ्लैग स्टाफ रोड पर हुए निर्माण की जांच की मांग की गई थी।

3. चुनावी अभियान में एक जैसे तेवर दिखाएंगे NDA के सभी दल, अमित शाह संग बैठक में बनी सहमति

मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के नेताओं ने भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters)में एक बड़ी बैठक(Big meeting) की, जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra)और झारखंड विधानसभा चुनावों (Jharkhand Assembly Elections)के लिए अपनी रणनीति की समीक्षा(Strategy Review) की गई और आगामी चुनावी चुनौतियों पर विचार किया गया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ सहयोगी दलों के महत्वपूर्ण मंत्रियों की उपस्थिति ने इस बैठक के महत्व को स्पष्ट किया। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक एनडीए के सदस्य दलों के बीच रणनीतियों के तालमेल को सुनिश्चित करने के लिए बेहद अहम थी। शिवसेना के प्रताप राव जाधव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी जैसे नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की। सूत्रों ने बताया कि एनडीए के दलों ने राज्यों में एक समान चुनावी अभियान रणनीति बनाए रखने पर अपनी सहमति दी।


4. नेतन्याहू का ताबड़तोड़ एक्शन, टेंशन में दुनिया का सबसे ताकतवर ऑफिस

इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इजराइल के रक्षा मंत्री याव गैलेंट (Defense Minister Yaav Galant) को हटा दिया है. गैलेंट को बर्खास्त करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जंग के समय उन्हें रक्षा मंत्री पर भरोसा नहीं है. गैलेंट ने पीएम को जवाब देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. गाजा में जारी युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच कई बार मतभेद सामने आए. हालांकि नेतन्याहू ने उन्हें बर्खास्त करने से परहेज किया. नेतन्याहू ने पिछले साल मार्च में जब गैलेंट को बर्खास्त करने का प्रयास किया था तो उनके इस कदम के खिलाफ देश में प्रदर्शन हुआ था. नेतन्याहू के ऐलान के तुरंत बाद गैलेंट ने कहा कि इजराइल की सुरक्षा हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि इजराइल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन थी और हमेशा रहेगी. गैलेंट और नेतन्याहू दोनों दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता हैं.

5. ‘अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे’, जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भरी हुंकार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अेमरिका (America) राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. लेकिन अब ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. न्यूज ने बताया कि अगले राष्ट्रपति ट्रंप होंगे. ट्रंप ने जादुई आंकड़ा 270 को छू लिया है. कमला हैरिस को 225 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जीत के करीब आने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा हम बॉर्डर से लेकर हर जगह सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट पाम बीच में एक भाषण के दौरान 2024 के चुनाव में जीत की घोषणा की, और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए “स्वर्ण युग” (Golden Age) की शुरुआत करने की कसम खाई. ट्रंप ने कहा, “यह एक ऐसा आंदोलन था जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था, और सच कहूं तो, मेरा मानना ​​है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन (Political Movements) था. इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ.”

6. डोनाल्‍ड ट्रंप की बंपर जीत के साथ ही डूब गया ये देश! एक डॉलर के मुकाबले 7 लाख पहुंची करेंसी

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव (President Election ) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जीतते ही ईरान (Iran) की करेंसी (Currency) रियाल बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई. कारोबार के दौरान डॉलर (Dollar) के मुकाबले रियाल का भाव 7,03,000 हो गया. वर्ष 2015 में दुनिया की ताकतों के साथ ईरान के परमाणु करार के समय एक रियाल का भाव एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32,000 था. ट्रंप 2018 में एकतरफा तरीके से इस करार से हट गए थे. इससे दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया, जो आज भी कायम है. 30 जुलाई को, जिस दिन ईरान के सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शपथ ली और अपना कार्यकाल शुरू किया, यह वक्‍त करेंसी 584,000 डॉलर प्रति डॉलर थी.


7. ‘देश में जाति जनगणना जरूर होगी, तोड़ देंगे 50% आरक्षण की दीवार’, राहुल गांधी का ऐलान

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपना नैरेटिव (Narrative) लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मैदान में उतर आए हैं। राहुल लोकसभा चुनाव वाला ही नैरेटिव विधानसभा चुनाव में चलाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में अपने कैम्पेन की शुरुआत नागपुर से की। वो सबसे पहले दीक्षाभूमि पहुंचे जहां बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) ने बौद्ध धर्म अपनाया था। यहां राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो संविधान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। राहुल ने लोकसभा चुनाव में ‘संविधान खतरे में है’ का नैरेटिव सेट किया था जिसका इंडी अलायंस को चुनाव में फायदा मिला। आज भी राहुल गांधी ने संविधान के मुद्दे पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का सीधे-सीधे नाम लेकर हमला बोला है।

केंद्र सरकार (Central government) ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी (PM Vidyalakshmi Yojana approved) दी है। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से 10 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि मेधावी बच्चे बैंकों से लोन उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई के लिए लोन ले सकेंगे। इस योजना के प्रभाव से अब पैसे की कमी के कारण बच्चों की उच्च शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आएगी। शिक्षा ऋण गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान (QHEI) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करेगा। वैष्णव ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से समर्थन-मुक्त (Collateral Free), गारंटर-मुक्त (Guarantor) ऋण लिया जा सकेगा।


9. सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर लगाई फटकार, कहा- जिसका घर तोड़ा उसे 25 लाख दीजिए

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार को बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) पर फटकार लगाई है. दरअसल, मामला यूपी के महाराजगंज जिले का है, जहां सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए घरों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया गया था. इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया गया था, जिस पर सुप्रीम अदालत सुनवाई कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूपी सरकार ने जिसका घर तोड़ा है उसे 25 लाख रुपए का मुआवजा दे. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप कहते हैं कि वह 3.7 वर्गमीटर का अतिक्रमणकर्ता था. हम इसे सुन रहे हैं, लेकिन कोई प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं, पर आप क्या इस तरह लोगों के घरों को कैसे तोड़ना शुरू कर सकते हैं? यह अराजकता है, किसी के घर में घुसना. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मनमानी है, उचित प्रक्रिया का पालन कहां किया गया है? हमारे पास हलफनामा है, जिसमें कहा गया है कि कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था, आप केवल साइट पर गए थे और लोगों को सूचित किया था. हम इस मामले में दंडात्मक मुआवजा देने के इच्छुक हो सकते हैं. क्या इससे न्याय का उद्देश्य पूरा होगा?

10. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सभी यूनिट भंग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में जिला और ब्लॉक यूनिट के साथ-साथ पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) यूनिट को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. बताया जा रहा है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते कांग्रेस ने ये कार्रवाई की है. साथ ही इस कदम को पार्टी की हिमाचल यूनिट के पुनर्गठन की कांग्रेस की योजना के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. पहाड़ी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पीसीसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले ही पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्य बन चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी सिंह को 2022 में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया गया था. एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी आधिकारिक संदेश में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूरी पीसीसी, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”

Share:

तनाव की समस्‍या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, मिलेगी राहत

Thu Nov 7 , 2024
कोरोनाकाल में तनाव और डर का माहौल और ज्यादा बढ़ गया है। इस दौर में बच्चे भी तनाव से मुक्त नहीं है। पुराने आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत में 84 फीसदी लोग तनाव का शिकार है, यह बीमारी लोगों में तेज़ी से फैल रही है। तनाव को दूर करने के लिए हम संगीत, एक्सरसाइज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved