भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल केंद्रीय जेल (Bhopal Central Jail) में ISIS आतंकी शाहिद पर जेल में हमला हो गया. हमले के बाद आतंकी शाहिद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. घायल आतंकी को बिना पूरी सुरक्षा के जेल गार्ड अस्पताल ले गए. बता दें कि आतंकी की सुरक्षा सिर्फ चार जवानों के हवाले ही छोड़ दी गई. कुछ घंटों बाद पूरी फोर्स अस्पताल पहुंची और आतंकी के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा का घेरा बनाया गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली और इसके बाद जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए.
जेल के सुपरिंटेंडेंट राकेश भांगरे ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे कैदी राजेश और उसके कुछ साथी नहाने के वक्त आतंकी शाहिद पर जानलेवा हमला कर दिया और वह बुरी तरह घायल हो गया. जेल प्रशासन ने अस्पताल ले जाने के लिए लिखित सूचना आरआई को भेजी गयी. लेकिन सुबह 9 बजे तक कोई फोर्स नहीं पहुंची. इसी वजह से उसे आपात कालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़ा. पर कुछ ही घंटों बाद पर्याप्त फोर्स अस्पताल पहुंच गयी.
बताया जा रहा है कि जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने जेल में बंद शाहिद पर हमला कर दिया था. हत्या के मामले में सजा काट रहा राजेश पहले भी दो लोगों पर हमला कर चुका है और उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जेल में बंद शाहिद के तार ISIS आतंकियों से जुड़े हुए थे. बंदी राजेश के हाथ पैर में हथकड़ी लगाकर रखा जाता है सिर्फ नहाने के लिए हथकड़ी खोली जाती है उसी वक्त शाहिद पर हमला कर दिया.
डीसीपी रियाज़ इकबाल ने बताया कि इस घटना की सूचना हमें सुबह 11 बजे के करीब मिली और हमने तुरंत सुरक्षा फोर्स को अस्पताल भेजा गया. इससे पहले भी जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते दो-तीन कैदी भाग चुके हैं जिन्हें फिर से जेल के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था. इलाके के गांधी नगर पुलिस स्टेशन ने कैदी राजेश पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाई जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved