डेस्क: महाराष्ट्र में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने हाल में कहा कि वह आगे विधायक और सांसद का चुनाव (Election) नहीं लड़ना चाहते हैं. इस पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है. अब बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दावा किया कि चुनाव के वक्त वह इमोशनल कार्ड (Emotional Card) खेल रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इमोशनल कार्ड खेला था. उन्होंने फिर चुनाव के समय ऐसा किया है और बाद में राजनीति करते हैं.”
शरद पवार ने मंगलवार को कहा था, ”मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं अब सरकार में नहीं हूं. मेरे राज्यसभा के कार्यकाल का डेढ़ साल अभी बाकी है. इसके बाद राज्यसभा में जाना है या नहीं. इस पर मुझे विचार करने की जरूरत है. मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने चौदह चुनाव लड़े हैं.” शरद पवार ने आगे कहा, ”मुझे अब एमएलए नहीं बनाना, एमपी नहीं बनना, मुझे लोगों के सवाल हल करने है. अगर हमारे विचारों की सरकार आती है तो सरकार के पिछले हम मजबूती से खड़े रहेंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved