इन्दौर। सांवेर रोड एफ सेक्टर स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री और गोदाम में कल देर रात लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को रातभर मशक्कत करना पड़ी। 70 से ज्यादा टैंकरों से पानी का छिडक़ाव किए जाने के बावजूद आग बार-बार भभक रही थी। मिली जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड को रात 2 बजे खबर मिली थी कि एफ सेक्टर स्थित क्रेजी किट फूड प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई है। इस पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। तब तक आग काफी बड़े हिस्से में फैल गई थी।
फायर ब्रिगेड के एसआई बलजीत हुडा ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री के पास ही एक बड़ा गोदाम भी था, जो आग में पूरी तरह जल गया। रातभर से लगातार पानी लग रहा है। सुबह 10 बजे तक 2 लाख लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग किया जा चुका था। 20 कर्मचारी लगातार आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। दमकल सूत्रों ने बताया कि नुकसान लाखों में है। चूंकि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है, इसलिए नुकसानी का आकलन अभी नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक दिखाई दे रही थीं। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूत्रों ने बताया कि जिस जगह आग लगी उससे कुछ दूरी पर प्लास्टिक दाना, प्लास्टिक और अन्य तीन गोदाम बने हैं। यदि आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो यह गोदाम भी चपेट में आ जाते। 300 बाय 500 के इस गोडाउन में पैकेजिंग किया हुआ सामान रखा था, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
जेसीबी और पोकलेन से की तोडफ़ोड़
जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसे बुझाने के लिए निगम से कई टैंकर पानी भेजा गया, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसके चलते वहां अफसरों ने कुछ निर्माण तोडऩे के लिए चार जेसीबी और पोकलेन बुलवाईं और कार्रवाई शुरू की। निर्माण तोडऩे के बाद फायर ब्रिगेड और निगम की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सुबह तक कुछ हिस्सों में आग जारी थी।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कंट्रोल रूम पर आई सूचना के बाद रात 2 बजे 20 टैंकर पानी सांंवेर रोड एफ सेक्टर की प्लास्टिक फैक्ट्री में भेजा गया, मगर उसके बावजूद आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थीं। फायर ब्रिगेड की दमकलें भी मौके पर मौजूद थीं, लेकिन फैक्ट्री काफी बड़ी होने के चलते अलग-अलग हिस्सों में आग बढ़ती ही जा रही थी। नगर निगम अधिकारियों की टीम भी सूचना मिलने पर पहुंची और रात तीन बजे अलग-अलग झोन से जेसीबी और पोकलेन बुलाई गई, जिसकी मदद से कई निर्माण तोड़े गए और उसके बाद वहां आग बुझाने का काम शुरू किया गया, जिसमें सफलता मिली और काफी हिस्सों में आग पर काबू पा लिया, जबकि अभी भी मलबे में धधक रही आग को बुझाने का प्रयास जारी है। मौके पर पुलिस भी पहुंची है, जो आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही वहां जमा भीड़ को भी हटाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved