• img-fluid

    दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी का दावा, नीता लुल्ला ने गिरते हुए देखा था

  • November 06, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ अपनी यादें शेयर कीं। गुड्डी ने दिव्या को अच्छी लड़की बताया, लेकिन साथ में थोड़ा उलझी हुई भी कहा। एक्ट्रेस ने बताया कि दिव्या को ऊंची जगह से डर नहीं लगता था। यहां तक कि वह उन्हें 5वें फ्लोर पर बिना किसी डर के बैठे हुए देख चुकी थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि दिव्या की डेथ के बाद उनके पति साजिद नाडियाडवाला पूरी तरह से टूट गए थे। बता दें कि जिस समय दिव्या की मौत हुई थी, तब उनकी उम्र महज 19 साल थी।

    दिव्या सैड दिखी थी मारुति को
    सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में गुड्डी ने बताया, ‘वह अच्छी लड़की थीं, लेकिन उलझी हुई थीं। मैं उसके बचपन के बारे में नहीं जानती पर वह थोड़ा डिस्टर्ब रहती थी। वह ऐसी लाइफ जीती थी जैसे वह दिन उनका आखिरी हो। यह वह समय था जब हम लोग शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे। उनकी मौत 5 अप्रैल को हुई और चार अप्रैल को मेरा बर्थडे था। गोविंदा, दिव्या, साजिद और अन्य पार्टी कर रहे थे। वह पार्टी में तो ठीक थी लेकिन मुझे फील हुआ कि थोड़ा सैड है। उसे आउटडोर शूट के लिए जाना था, लेकिन जाना नहीं चाहती थी।



    दिव्या को हाइट से नहीं लगता था डर
    दिव्या की मौत के बारे में बात करते हुए गुड्डी ने बताया कि वह उस समय फ्लाइट में थीं, जब डेथ के बारे में पता चला। एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए गुड्डी ने कहा, ‘दिव्या जुहू में पांचवें फ्लोर पर रहती थी। एक रात मैं आइस क्रीम लेने जा रही थी, तब उसने मेरा नाम बुलाया। मैंने देखा तो वह दिव्या थी और वह पांचवें फ्लोर पर पैर लटकाकर बैठी हुई थी। मैंने उसे कहा कि यह सेफ नहीं है, जिसपर उसने जवाब दिया कि कुछ नहीं होता। उसे हाइट से डर नहीं लगता था।

    नीता लुल्ला ने गिरते हुए देखा था
    गुड्डी ने बताया कि जब दिव्या की मौत के बाद वह उनकी मां के पास गईं तो वहां एक बिल्ली आई हुई थी जिसके मुंह में खून लगा हुआ था। यह देखकर सभी को बहुत शॉक्ड लगा। बेटी की मौत से उनकी मां का हाल बहुत बुरा हो गया था। साजिद भी बहुत बुरे हाल में थे। वह जब घटना घटी तो घर में नहीं थे। दिव्या यह देखने के लिए नीचे झुकी कि साजिद की कार आई है या नहीं और इसी दौरान नीचे गिर गई। नीता लुल्ला इस समय वही थीं और उन्होंने उसे नीचे गिरते हुए देखा था।

    Share:

    झारखंड में INDIA अलायंस का 'एक वोट, सात गारंटी' के साथ घोषणा पत्र जारी,आरक्षण पर भी किए वादे

    Wed Nov 6 , 2024
    रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव(Jharkhand Assembly Elections) के लिए मंगलवार को रांची में INDIA गठबंधन(INDIA ALLIANCE) के सहयोगी दलों कांग्रेस-झामुमो-राजद-CPI(M) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी(Joint declaration issued) कर दिया। इस घोषणापत्र को ‘एक वोट, सात गारंटी’ नाम दिया गया है। जिसमें गठबंधन ने मतदाताओं को 7 गारंटी देने का वादा किया है। इन गारंटियों में सामाजिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved