नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर संयुक्त सेशन (Joint Session) होगा. ये सेशन पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा. संविधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर होगा.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा. उन्होंने लिखा, “माननीय राष्ट्रपति महोदय ने भारत सरकार की संस्तुति पर संसद के दोनों सदनों को शीतकालीन सत्र 2024 के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved